जदयू एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने न केवल समाजवादी सोच को बचाकर रखा है बल्कि उसका संवर्द्धन भी किया है: आरसीपी सिंह - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

जदयू एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने न केवल समाजवादी सोच को बचाकर रखा है बल्कि उसका संवर्द्धन भी किया है: आरसीपी सिंह

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने आज गूगल मीट एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से युवा जदयू से संवाद किया।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने आज गूगल मीट एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से युवा जदयू से संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने युवा जदयू के कार्यक्रम “युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार” का शुभारंभ भी किया। 
इस मौके पर अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि युवाओं को सबसे पहले ‘युवा’ शब्द के अर्थ को समझना चाहिए। युवा को केवल उम्र से जोड़कर नहीं देख सकते। युवा का अर्थ है–ऊर्जा और अपार क्षमता। समय भी युवाओं के पास पर्याप्त है।
बस उन्हें विचारों से लैस हो जाना है ताकि वे समाज के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकें। आगे उन्होंने कहा कि विचार जब सतत प्रवाहित होते हैं और उन्हें सामाजिक मान्यता भी मिल जाती है तब विचारधारा बनती है। श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि दल के युवा साथियों को अपने नेता नीतीश कुमार की विचारधारा से जरूर वाकिफ होना चाहिए।
उनकी विचारधारा न्याय के साथ विकास की समावेशी विचारधारा है। इसकी झलक आप उनके हर कार्य में देख सकते हैं। उनके प्रेरणास्रोत गांधी, जेपी, लोहिया, बाबासाहेब अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं। इन्हीं महापुरुषों के विचार और सोच को हमारे नेता ने जमीन पर लागू किया है और हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिन्ता की है।
आज जदयू एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने न केवल समाजवादी सोच को बचाकर रखा है बल्कि उसका संवर्द्धन भी किया है। हमारे नेता ने कभी परिवारवाद को प्रश्रय नहीं दिया। अगर आपमें मेधा और क्षमता है और उस अनुरूप आप परिश्रम करते हैं तो इस दल में आप कोई भी पद पा सकते हैं।
श्री  सिंह ने युवाओं से कहा कि अपना समय ऐसी चीजों में लगाएं जिससे आपकी ऊर्जा बढ़े। समय का उपयोग सकारात्मक सोच के साथ करें। किसी के कटाक्ष पर React नहीं Respond करें। जैसा कि आपके नेता कहते हैं, अपना 90 प्रतिशत समय अपने कार्यों एवं उपलब्धियों को बताने में लगाएं और विरोधियों को जवाब देने में शेष 10 प्रतिशत समय दें। 
आरसीपी सिंह ने कहा कि युवाओं की बात हो रही हो तो रोजगार की बात भी जरूरी है। श्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी जैसी संस्थाओं को पारदर्शी बनाकर भ्रष्टाचार से मुक्त किया। इसके द्वारा पति-पत्नी की सरकार के 15 वर्षों में महज 7022 नियुक्तियां हुईं जबकि श्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों में 16506 नियुक्तियां हुईं।
लाखों शिक्षकों की बहाली हुई। बड़ी संख्या में पुलिस में भर्ती हुई। निजी क्षेत्र को ध्यान में रख स्किल डेवलपमेंट पर काम हो रहा है। उद्योग लगाने के लिए हर तरह की सहायता दी जा रही है। सात निश्चय में 500 करोड़ कैपिटल वेंचर फंड की व्यवस्था की गई है ताकि युवाओं को रोजगार मिले।
तीन-तीन कृषि रोडमैप के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोले गए। आज इस क्षेत्र में भी रोजगार के कई अवसर हैं।  आरसीपी सिंह ने कहा कि ये सारे कार्य हो रहे हैं लेकिन आज जरूरत स्वरोजगार पर जोर देने की है। जब हमारे पास स्किल्ड युवा हैं और करोड़ों लोगों का बाजार है तब हम काम के लिए क्यों किसी के आगे हाथ फैलाएं।
टूथब्रश, पेस्ट, साबुन जैसे कन्ज्यूमर आइटम हमारे यहां क्यों नहीं बन सकते। कन्ज्यूमर प्रोडक्ट का उत्पादन बिहार में हो तो हमारी इकोनॉमी बढ़ेगी और हमारे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने बिहारीपन को जगाया है।
जिन राज्यों ने हमारे लोगों को अपमानित करने का काम किया, हमें उनको अपनी मजबूती से जवाब देना है।   आरसीपी सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व, नेतृत्व, कृतित्व और वक्त्तृत्व – इन चारों चीजों में श्री नीतीश कुमार की एक अलग पहचान है। आपके नेता स्वभाव से विनम्र हैं।
आप जितने विनम्र होंगे उसका मतलब है उतना आपके व्यक्तित्व का विकास हुआ है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि श्री नीतीश कुमार की पहचान को वे आत्मसात करें। उनके संस्कार को अपनाएं। उनकी भाषा और भाषण से सीखें। हमारे नेता देश के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने 2006 से 2016 लगातार दस वर्षों तक जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम चलाया।
युवा जदयू के प्रदेश, राज्य एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि आप सभी महीने में 10 दिन पास के गांवों में और बूथों पर जाएं। लोगों से मिलें। अगर उनकी कोई समस्या या शिकायत है तो उसे दूर करें। आपके नेता के कार्यों और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ नीचे तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करें।
कोरोना के कारण अब सभाएं नहीं हो सकतीं लेकिन बूथ स्तर पर आपकी गतिविधि चलती रहनी चाहिए। आप सभी विकसित बिहार की सोच को धरातल पर उतारने के लिए एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ  नीतीश कुमार की सरकार बनाने का संकल्प लें।
युवा जदयू के अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि लोग 2005 के बाद बिहार में विकास की बात करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि 2005 के बाद बिहार को नई आजादी मिली। मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने युवाओं को नया रास्ता दिया, आत्मनिर्भर बनाया।
इससे बड़ा परिवर्तन क्या हो सकता है कि कल तक हमारी जो बहनें घर से बाहर निकलने में डरती थीं, आज वो हमारी सुरक्षा में लगी हैं। युवा जदयू पूरी ताकत के साथ 15 साल बनाम 15 साल का नारा नीचे तक पहुंचाएगा।
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, युवा जदयू के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ‘सेतु’, उपाध्यक्ष श्रीमती अप्सरा मिश्रा, प्रियरंजन पटेल,  पवन रजक एवं मुख्यालय प्रभारी सह पटना महानगर अध्यक्ष  राहुल खंडेलवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।