BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

भारतीय सबलोग पार्टी का लोजपा(रामविलास) में विलय

पटना संवादाता लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान जी के कुशल नेतृत्व में और पार्टी के बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के विजन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय सब लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने अपने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में आस्था जताते हुए पार्टी का विलय किए। उक्त मौके पर डॉ अरुण कुमार ने कहा कि जिस लक्ष्य को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को प्रदेश की कप्तानी संभालने का अवसर दिया गया था उन्होंने बिहारवासियों के साथ धोखा देने का काम किये हैं। बिहार के सृजन के संकल्प के तहत सरकार में शपथ लेने वाले श्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाला कर डाला जिससे बिहार की छवि और नाम कहीं ना कहीं देश भर में बदनाम हुआ है, प्रदेश में अफसरशाही पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है, प्रदेश का प्रशासन सरकार से पूरी तरह अनियंत्रित हो चुकी है।

 इस अराजकता की स्थिति के मद्देनजर तमाम विपक्षियों को सरकार के विरूद्ध गोलबंद होने की जरूरत है। भारतीय सबलोग पार्टी की ओर से मुख्य तौर पर वरीय पदाधिकारियों में पूर्व सांसद डॉ0 अरूण कुमार के अलावे पूर्व विधान पार्षद डॉ0 अजय अल्तमस, ऋतुराज कुमार, विज्ञानस्वरूप सिंह,  संजीत कुमार चौधरी शशि कुमार सिंह, मनोज भारद्वाज, रणवीर जी, कमला प्रसाद, डॉ0 नूतन सिन्हा स्मिता, राजीव रंजन, संजीत चौधरी, संजय कुमार, सरिता पासवान, सुरेन्द्र पटेल, अवधेश कुशवाहा, डॉ0 विधानचन्द्र भारती समेत सभी पदाधिकारियों ने लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कियें।

उक्त अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान  ने सभी नेताओं को अपने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया और कहा कि समान विचारधारा वाले सभी पार्टियों को मौजूदा अहंकारी और भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की जरूरत है। श्री चिराग ने अपने संबोधन में कहा पत्रकारों के माध्यम से देश भर में बिहार आज अपराध, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, लचर चिकित्सा व्यवस्था और जहरीली शराब से मौत का पर्याय बनकर रह गया है प्रदेश के युवा आज बेहतर शिक्षा और रोजगार को लेकर दूसरे प्रदेशों में पलायन को मजबूर हो रहे हैं प्रदेश में सामान्य चिकित्सा के नाम पर मोतियाबिंद ऑपरेशन की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं है इससे नीतीश कुमार जी के सुशासन और लचर चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। 

आज बिहारी शब्द प्रदेश के बाहर एक बदनुमा गाली बनकर रह गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सभी मानदंडों पर बिहार प्रदेश आज फिसड्डी साबित हुई है चाहे वह स्वास्थ्य की बात करें या रोजगार की, चिकित्सा की बात करें या उद्योग की, बिहार के युवा आज दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गए हैं। बिहार में माफिया और शराबबंदी के गठजोड़ के तहत सरकार गरीबों का लगातार निरंतरता में दमन कर रही है। प्रदेश में अमीर और ज्यादा अमीर और गरीब कही और ज्यादा गरीब हो रहे है, ऐसी स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास और सुशासन के दावों के बीच भ्रष्टाचारी और अहंकारी सरकार के सिरमौर बन बैठे है जिसे बिहार की जनता पूरी तरह त्राहिमाम की स्थिति में जीने को मजबूर है। जिससे लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) निजात दिलाने को कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर भारतीय सबलोग पार्टी के सभी पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष  राजू तिवारी जी समेत मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, राष्ट्रीय महासचिव रेणु कुशवाहा, डॉ0 सत्यानन्द शर्मा, संगठन मंत्री संजय सिंह, संजय रविदास, पार्टी के उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय सिंह, ई0 रमेश कुमार, नरेश प्रसाद सिंह, परशुराम पासवान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, चंदन सिंह, अनुपम पासवान, अनिल कुमार पासवान, डॉ0 अजय, सिमांत मृणाल, विवेक आनंद, निशांत मिश्रा, ओम प्रकाश भारती, प्रकाश कुशवाहा, रिषु राज सिंह एवं अन्य लोजपा(रा) नेताओं ने बधाई