BREAKING NEWS

राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾Hindenburg Research: अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी में हिंडनबर्ग, ट्वीट कर किया ये इशारा! ◾

बिहार के गोपालगंज जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होगा

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी ।गोपालगंज जिले में 29 सितंबर से लेकर 12 नवंबर तक कुल 10 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। पहले चरण के चुनाव की सूची में गोपालगंज जिला शामिल नहीं है। 

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। उम्मीदवारों को हर हाल में राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी और पंचायत क्षेत्रों में बिना चुनाव के सार्वजनिक निजी स्थलों पर बैनर पोस्टर लगाने पर उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। 

इसको लेकर डीएम ने आदर्श आचार संहिता कोषांग को तुरंत सक्रिय सक्रिय हो जाने का निर्देश दिया है। साथ ही वीडियो व सिओ को भी जिम्मेवारी सौंपी है। आयोग ने निर्देश दिया है कि कोई भी उम्मीदवार धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनावी प्रचार प्रसार के लिए नहीं कर सकेगा। जो उम्मीदवार किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के दोषी पाए जाते हैं उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा चुनावी प्रचार के लिए सार्वजनिक स्थलों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

 किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई अन्य प्रत्याशी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कर सकता है और ना ही समुदाय या धार्मिक चोट पहुंचाने की चेष्टा कर सकता है नहीं वह बयान दे सकता है। ऐसा करने वाले उम्मीदवार उनके समर्थकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। वैसे पंचायत चुनाव में पोस्टर बैनर के उपयोग की अनुमति दी गई है। लेकिन इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। 

सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेकर ही पोस्टर बैनर छपवाना है। दूसरे राज्य जिले में पोस्टर बैनर छपवाने है तो उम्मीदवार को राज्य निर्वाचन आयोग से इसकी अनुमति लेनी होगी। पोस्टर बैनर पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम खर्च का विवरण और उसकी संख्या भी अंकित करना अनिवार्य है। इसके अलावा वोटरों को प्रलोभन देने डराने धमकाने पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।