भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार का ही नतीजा है कि कालेधन को सफेद करने वाली 3 लाख से ज्यादा फर्जी कम्पनियां बंद कर दी गयी हैं। बैंक खातों को आधार से जोड़ कर 8 करोड़ से ज्यादा डुप्लीकेट व फर्जी एलपीजी कनेक्शन, राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी रद्द किए गए और इससे 1 लाख 10 हजार करोड़ जो दलाल-बिचैलिए हड़प जाते थे की बचत हुई।