BREAKING NEWS

जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾

अटल जी की जयंती पर दी गई काव्य श्रद्धांजलि "अटल काव्यांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर कवियों ने उन्हें कविता के माध्यम से याद कर  श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद और नीरज स्मृति के अध्यक्ष आरके सिन्हा ने किया था। यह आभासी कार्यक्रम था। कवि  सम्मेलन का संचालन सुप्रसिद्ध कवि गजेंद्र सोलंकी ने किया। अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा -जाति -पंथ सब अलग हैं पर खून तो अपना हिंदुस्तानी है।

आरके सिन्हा ने कवियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा अटल जी को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का सबसे बेहतर माध्यम कविता है। वे खुद एक अच्छे कवि थे। उनका मन साहित्य में खूब रमता था। उनकी कविताओं से देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा होता है। उन्होंने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी। युवाओं को प्रेरित किया।  

कवि चरणजीत चरण ने अटल जी को याद करते हुए कहा -सुनी सभी के मन की वाणी/ नहीं किसी से रार ठानी/ तुम थे भारत माता के सच्चे संतान/ याद बहुत आते हो अटल बिहारी।

कवि सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा -प्यार के धागे से सबको जोड़ा/ कभी किसी का मन नहीं तोडा / जैसे राम सभी के प्यारे हैं, वैसे तुम भी सबके प्यारे हो।

मनवीर मधुर ने कहा -तुम कविता की फुलवारी थे और ऐसे मस्त फ़क़ीर, जो सम्राटों पर भारी थे/ अटल बिहारी जैसे जग में केवल अटल बिहारी थे। राधाकांत पांडेय ने जीवन की जद्दोजहद पर  कविता सुनाई। कहा -तब थे रिश्ते बहुत जरुरी / अब जरुरत के रिश्ते हैं।

युवा कवि प्रख्यात ने शहीदों को याद करते हुए कहा- शीश कटाना तो आया पर शीश झुकना नहीं आया।

अटल काव्यांजलि को वर्चुअल(सोशल मीडिया) के माध्यम से  लगभग 16 हजार लोगों ने सुना और सुनकर अपने विचार भी प्रकट किए । श्री सिन्हा पिछले कई वर्षों से अटल जी के जन्मदिन जयंती के अवसर पर अटल काव्यांजलि का आयोजन करते आ रहे है।