माफिया शासन "प्रशासन" पर हावी- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने बक्सर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में शराब के अवैध और जहरीली शराब का निर्माण प्रखंड स्तर पर होने लगा है जो प्रदेश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । ऐसे में प्रदेश की सरकार शराबबंदी कानून के पालन कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी शराबबंदी और जहरीली शराब से होने वाले मौत पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं आज तक कोई बड़े अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं जिससे प्रदेश भर में माफिया शासन और प्रशासन पर हावी हैं ।
प्रदेश में कानून व्यवस्था विफल लगें राष्ट्रपति शासन
श्री चिराग ने प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था और विफल शराबबंदी के मद्देनजर प्रदेश मे राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा श्री चिराग पासवान जी के साथ पार्टी के नेताओं में मुख्य रूप से प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान पार्टी के उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट प्रदेश महासचिव रंजन सिंह युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे डॉ अजय सीमांत मृणाल सुरेंद्र विवेक परशुराम पासवान और विनोद सिंह कुंदन पासवान और पार्टी के बक्सर जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह मौजूद थे।