मनीष कश्यप ने मीडिया से कही ये बात

बिहार आज नहीं तो कल बदलेगा जरूर। पूछताछ में कई बड़े नेताओं को लेकर उसने कहा कि यह बिल्कुल झूठ बात है। बिहार के मजदूरों के लिए किसी भी हाल में सबको जीतना है तब हमारा बिहार बदलेगा।ऐसा नहीं हुआ तो हम दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाते रहेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें फंसाजा जा रहा है? इसपर मनीष कश्यप ने कहा कि जो भी होगा मुझे संविधान पर भरोसा है।
तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है- मनीष कश्यप
मनीष कश्यप ने कहा कि उसे बिहार और तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है। बिहार के नेताओं पर भरोसा नहीं है। बिहार के नेताओं ने बर्बाद किया है। इसके बाद जब उससे पूछा गया कि क्या आपने फर्जी वीडियो वायरल किया है? इस पर मनीष कश्यप ने कहा कि ये गलत बात है। मनीष ने कहा कि उनका सारा वीडियो यूट्यूब पर है उसे देख लिया जाए। मैंने बोला है कि बिहार के मजदूरों को दिक्कत होती है। ये सच्चाई सबको पता है। वहीं ट्रांजिट रिमांड को लेकर उसने कहा कि भारत में पहली बार किसी पत्रकार के साथ ऐसा किया गया है।
ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई तमिलनाडु पुलिस

बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है। बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पहले आर्थिक अपराध इकाई की टीम पांच दिन की रिमांड लेकर मनीष से पूछताछ कर चुकी है. अब तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे गई है।