राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 6 साल बाद चुनाव प्रचार में कदम रखा। लंबे समय बाद तारापुर में मंच संभालते हुए लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। सीएम नीतीश की 'गोली मारने वाली' टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि 'हम क्यों तुम्हें गोली मारेंगे तुम खुद मर जाओगे'।
BJP के राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया
लंबे अर्से बाद तारापुर से चुनावी रैली के मंच से लालू यादव ने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, सांप्रदायिक ताकतों के आगे हार नहीं माननी है। बीजेपी से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। 'बीजेपी के राज में रेल, जहाज सबकुछ बिक गया। मोदी ने कहा था कि सबको 15 लाख रुपये देंगे, सबने खाता खुलवा लिया था।'
नीतीश ने बेईमानी करके तेजस्वी को हटाया
लालू यादव ने कहा, 'तेजस्वी यादव को आपने जिताया, बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था। लेकिन नीतीश कुमार ने बेईमानी करके उनको हटा दिया। मैं जेल में था, बाहर रहता तो उनकी हिम्मत नहीं थी। मैं विसर्जन करने आया हूं। सभी एकजुट होकर वोट कीजिए। बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। यहां बेरोजगारी है। नीतीश कुमार डर गए हैं।'
हम क्यों तुमको गोली मारेंगे, तुम खुद ही मर जाओगे
नीतीश कुमार के गोली वाले बयान पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि हम क्यों तुमको गोली मारेंगे, तुम खुद ही मर जाओगे। लालू बोले कि बिहार में दारूबंदी लागू हुई लेकिन फिर चूहे दारू पी जाते थे। नीतीश बोलते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, बीजेपी में नहीं जाऊंगा। लेकिन अब वह बीजेपी के साथ सरकार में हैं। नीतीश ने कहा था कि जो पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी, वह उसके साथ चले जाएंगे। बीजेपी ने साथ आने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया।
दो विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान
लालू प्रसाद यादव बिहार में 2 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनावों के प्रचार को लेकर मैदान में उतरे हैं। लगभग 6 साल बाद उन्होंने किसी चुनाव में प्रचार करने के लिए मंच संभाला है। बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं। इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है।