केंद्र के जातीय जनगणना का मुद्दा अब उसी के लिए गले की फास की तरह हो गया है, न निगले बन रहा है और न ही उगलते। बिहार के शीर्ष दल इस मुद्दे पर बिहार सरकार समेत केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे है और इसके लिए लामबंदी का काम तेज कर दिया है।
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांग को लेकर 07 अगस्त को धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
विधानसभा में प्रतिपक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता का इस संबंध में पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, सांसद एवं पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक तथा अन्य पदाधिकारी के नाम प्रेषित पत्र को टि्वटर पर साझा कर कहा, ‘‘07 अगस्त शनिवार को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राजद की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा।’’
विधानसभा में प्रतिपक्ष और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता का इस संबंध में पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष, सांसद एवं पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायक तथा अन्य पदाधिकारी के नाम प्रेषित पत्र को टि्वटर पर साझा कर कहा, ‘‘07 अगस्त शनिवार को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राजद की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा।’’
मेहता ने पत्र में कहा है कि 07 अगस्त 1900 को देश में जनता दल सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीपी मंडल आयोग की अनुशंसाओं को लागू किया। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समर्थन, प्रयास और योगदान से देश के बहुजन समाज को मुख्यधारा में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
प्रधान महासचिव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि 07 अगस्त 2021 को सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से बिहार के सभी जिले मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
प्रधान महासचिव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि 07 अगस्त 2021 को सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से बिहार के सभी जिले मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
