बॉलीवुड के फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर अकसर बॉलीवुड के स्टारकिड्स को प्रमोट करने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल कहा जाता हैं की स्टारकिड्स को बॉलीवुड में बढ़ावा देने में अगर सबसे बड़ा किसी का हाथ हैं तो वो हैं करण जौहर। करण अधिकांश अपने फिल्मों में स्टारकिड्स को ही लांच करते हैं। उदाहरण के लिए आप आलिया भट्ट अनन्या पांडेय,जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल कर सकते हैं। वही अब करण एक और स्टारकिड्स के किस्मत चमकाने में लग गए हैं। जिसकी प्रमोशन निर्माता जमकर कर रहे हैं।
दरअसल पिछले काफी समय से सारा अली खान फिल्ममेकर करण जौहर के साथ काम करने की उम्मीद जता रही थीं।वही अब ऐसा लगता है कि सारा अली खान की यह इच्छा पूरी हो गई है। वह फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में एक फ्रीडम फाइटर की भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। वही इस बारे में करण जौहर ने खुद जानकारी दी हैं।
जहां करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "बेहद खुश हूं सारा अली खान को अपनी फिल्म के लिए साइन करके। धर्मा आप सभी के सामने एक पावरफुल सच्ची स्टोरी बताने जा रहा है। प्राइम वीडियो के साथ हमने साझेदारी की है। फिल्म का नाम है ऐ वतन मेरे वतन. इस फिल्म का निर्देशन कनन आय्यर संभालने वाले हैं. इसे कनन और दराब फारूकी ने लिखा है." इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वरुण धवन भी नजर आने वाले हैं।
आपको बता दे की यह फिल्म क्विट इंडिया मूवमेंट 1942 पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म को अपूर्व मेहता और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। वही सूत्रों की माने तो सारा अली खान ने इसी साल यह फिल्म साइन की थी। वही कुछ ही हफ्तों में सारा अली खान और वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म के लिए सारा काफी समय से तैयारियां कर रही थीं। पहली बार सारा इस तरह का रियल लाइफ कैरेक्टर स्क्रीन पर प्ले करती नजर आएंगी।
वही सारा अली खान से पहले करण जौहर इंडस्ट्री में अनन्या पांडेय और जाह्नवी कपूर को भी लांच कर चुके हैं। हालांकि उनका जादू परदे पर कुछ ख़ास चल नहीं पाया था।
जिसके कारन वो दर्शकों के दिलों में कोई ख़ास जगह नहीं बना पाई हैं। ऐसे में अब सारा क्या करण के उम्मीदों पर खरी उतर पाती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।