छोटे परदे की चर्चित जोड़ी अली गोनी और जेसमीन भसीन इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल जैस्मिन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। और ऐसे में जेसमीन को बर्थडे को और स्पेशल बनाने के ले उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने कोई कसार नहीं छोड़ी। एक्टर ने जेसमीन को खुश करने के लिए पूरी तैयारिंयां की साथ ही महंगी तोहफे भी दिए। जिसे देखने के बाद जेसमीन भी काफी खुश नजर आई थी।
अली गोनी ने जेसमीन को दिया ये तोहफा
दरअसल अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जैस्मिन के इस सेलेब्रेशन के खूबसूरत मोमेंट्स शेयर किए। जहां इंस्टा स्टोरी में अली और जैस्मिन एक ड्राइव पर जाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अली ने एक ज्यूलरी स्टोर का की झलक दिखाई जिसमें वो एक डायमंड रिंग दिखा रहे हैं। रिंग का फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, "हीरे सिर्फ लड़कियों के लिए क्यों? हम भी ले सकते हैं." अली ने जैस्मिन के लिए उनके बर्थडे पर एक खास तोहफा भी दिया।उन्होंने जैस्मिन को एक जोड़ी शानदार डायमंड इयरिंग गिफ्ट किए। जिसे जैस्मिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इस खूबसूरत तोहफे की तस्वीर शेयर की।
अली ने जेसमीन के नाम किया ये प्यारा सा खत
इसके साथ ही अली ने अपनी गर्लफ्रेंड जेसमीन के लिए एक प्यार सा खत भी लिखा हैं। जिसे देखने के बाद आपके भी मुँह से वॉव निकल जाएगा। अली ने जेसमीन के साथ एक अनदेखा फोटो लगाते हुए लिखा, "तू है तो सबकुछ है.. तू नहीं तो कुछ भी नहीं.. तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी फॉरेवर बेस्ट फ्रेंड. मेरी सोलमेट.. अल्लाह तुझे सारी खुशियां दे, क्योंकि तू डिजर्व करती है."
ऐसे हुई थी मुलाकात
आपको बता दे की दोनों के बीच का ये प्यार बिग्ग बॉस के घर से ही शुरू हुआ था। वैसे तो दोस्ती दोनों की पहली से ही लकिन प्यार यही से शुरू हुआ। दरअसल शो में जेसमीन पहले से कंटेस्टेंट थी। लेकिन फिर बाद में शो में अली गोनी की एंट्री वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर की गयी थी। जिसके बाद एक साथ इतने दिन रहने के बाद दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला।