इंटरनेट की दुनिया में कईं वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं। कईं वायरल वीडियो के मीम्स भी बने दिखाई देते हैं। जो लोग उसको अपने तरीके से रिक्रिएट भी कर देते हैं। इन वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने अपना नाम बनाया है, जिसमें से एक है विपिन कुमार। तो आप सभी को याद ही होगा, 'लैंड करा दे' वाला वायरल वीडियो। इस वीडियो में पैराग्लाइडिंग करता हुआ एक शख्स दिखाई दिया था, जो काफी वायरल हुआ था।
बता दें, इस वीडियो में विपिन कुमार नाम के इस शख्स को डरते और चिल्लाते हुए देखा गया था। विपिन बार-बार चिल्लाकर अपने साथी को बोल रहे थे कि भले ही 200-500 रुपये ज्यादा ले लें लेकिन उन्हें जमीन पर लैंड करवा दें। और इसी के साथ ही विपिन खुद को इस वीडियो में कोसते हुए भी नजर आए थे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाया था। जिसके बाद विपिन कुमार के इस वीडियो पर खूब मीम्स भी बने थे। और अब विपिन कुमार ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ एक ऐड में काम किया है। जिसमें इस वीडियो को री-क्रिएट किया गया है।
आपको बता दें, विपिन कुमार ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 'लैंड करा दे' वाले वायरल शख्स विपिन कुमार के इस विडियो को आलिया भट्ट ने बड़े ही मज़ेदार तरीके से दोबारा री-क्रिएट किया है। इस वीडियो में विपिन कुमार के साथ पैराग्लाइडर बनी आलिया भट्ट नज़र आ रहीं हैं।
इस वीडियों में भी विपिन पहले की तरह लैंड कराने की मांग कर रहे हैं और राइड से डर रहे हैं। वहीं आलिया बिल्कुल शांत दिखाई दे रहीं हैं और चुपचाप उन्हें फ्रीक आउट करते देख रही हैं। इसके बाद आलिया खुद पर्क चॉकलेट खाती दिखती हैं और फिर विपिन को देती हैं। फिर विपिन भी शांत हो जाते हैं।
साथ ही बता दें, विपिन ने इंस्टाग्राम पर इस शूट से कुछ पीछे की फोटोज़ भी शेयर की हैं। इन फोटोज़ में विपिन और आलिया हरे रंग की स्क्रीन के सामने हैंड ग्लाइडर पर दिख रहे हैं। ये फोटो और वीडियो को कई तमाम लोग पसंद कर रहें हैं। साथ ही कॉमेंट कर एक यूज़र ने लिखा, "लगता है कि आप किसी अच्छी जगह पर आ गए हैं।" तो वहीं दूसरे यूज़र ने आलिया को "जग्गा भाई का सही प्रतिस्थापन" कहा है, जो पहले वाले वीडियो में पैराग्लाइडर था।