2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाडी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का फैंस लम्बे वक़्त से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के दमदार एक्टिंग देखने को मिलने वाली है। लेकिन अब खबर आ रही है कि आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ सेंसर बोर्ड से पास हो गई है। हालांकि यूए सर्टिफिकेट देने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म के कुछ सीन्स को हटवा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने फिल्म में 4 मॉडिफिकेशन और 2 सीन्स को फिल्म से हटवाया है। इसके साथ ही दो डायलॉग्स में भी बदलाव करवाए हैं। फिल्म में एक सीन ऐसा भी था जिसमें भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू गंगूबाई के बालों में गुलाब लगा रहे थे। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को भी मॉडीफाय करवाया है।
बता दे, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' असल कहानी पर आधारित है। यह कहानी ‘माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ नामक किताब से उठाई गई है। इस फिल्म में काठियावाडी की एक साधारण लड़की के गंगूबाई बनने तक का सफर दिखाया गया है। संजय लीला की फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन और विजय राज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'डार्लिंग्स', 'आरआरआर' और 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के कई पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर्स में आलिया माथे में लाल बिंदी और मुंह में पान चबाती नजर आ रही हैं। अब तक ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।