आलिया भटट्
इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक है। एक से बढ़कर फिल्में करके आलिया
लोगों का दिल बड़ी ही तेजी से जीतती जा रही है। इसी साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म
'गंगूबाई' में
आलिया का रोल बेहद चैलेजिंग था, लेकिन इसे आलिया ने बड़ी ही बखूबी निभाया जिससे
उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। हाल ही में जिस तरह की खबरें आ रही है, उससे माना
तो यहीं जा रहा है कि संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ऑस्कर
में भेजा जा सकता है।
सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार, आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई' की इस साल ऑस्कर
में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री होने के पूरे आसार है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस
साल की शुरुआत में फिल्म के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रीमियर हो चुके हैं और इसे
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इसके साथ ही यह
फिल्म अंतर्राष्ट्रीय बेल्ट में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से
एक है। फिल्म ने इंटरनेशनली 7.50 मिलियन डॉलर की
कमाई की है। इन सब कारणों की वजह से
माना जा रहा है कि संजय लीला भंसाली
के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई' की ऑस्कर में एंट्री
हो सकती है। वैसे बता दें कि साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है।
आपको बता दें कि आलिया
भट्ट की फिल्म ही ऐसी अकेली फिल्म नहीं है, जिसके ऑस्कर में एंट्री लेने के
चांस बन रहे है। 'गंगूबाई' के अलावा, एसएस राजामौली के
निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' भी ऑस्कर में एंट्री लेने की रेस में शामिल है। इसके
साथ विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा भी हो रही है।
भारत की ओर से कई
फिल्में ऑस्कर में एंट्री लेने की रेस में आगे चल रही है। हालांकि अभी तक किसी भी
फिल्म को लेकर कोई भी अधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इसी के साथ कुछ ही
महीनों में ऑस्कर को लेकर अनाउंसमेंट होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब कौन सी फिल्म
इसमें अपनी जगह बना पाएगी, यह देखने वाली बात होगी।