लंबे समय तक एक दूसरे को डेटिंग करने के बाद आनंद आहूजा और सोनम कपूर शादी के बंधन में बंध गए थे। साल 2018 में दोनो की शादी हुई थी और 2022 अगस्त में इन्होंने अपने बेटे वायु को जन्म दिया। फिलहाल ये कपल लंदन में रहते है और इंडिया आते जाते रहते है।
हाल ही में सोनम कपूर के पति बिजनेस मेन आनंद आहूजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट लिखा साथ ही पत्नी सोनम की जमकर तारीफ की बताते चले ये पोस्ट मदर्स डे के मौके पर लिखा गया था जोकि यूके में मदर्स डे मार्च में मनाया जाता है।
आनंद आहूजा ने सोनम की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा सोनम एक मां होने के नाते अपने बेटे की जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है जिसके बाद आनंद के इस पोस्ट को सोनम ने पूरी तरह 'स्पीचलेस' कहा।
दरअसल इस इंस्टाग्राम पोस्ट में आनंद ने एक थ्रो बैक फोटो शेयर की है जिसमें सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु को गोद में लिया हुआ है और ये फोटो मुंबई में हुए एक फंक्शन के दौरान की है। जिसके बाद आनंद ने कहा मुझे ये देख कर काफी अच्छा लगता है सोनम पिछले 17 महीने के दौरान अपने बच्चे की जिम्मेदारी बखूबी निभाती नजर आई है।
सोनम ने बच्चे का बेहद खयाल रखा साथ ही सोनम के इस रूप को मैं वर्ड्स में एक्सप्लेन नहीं कर सकता। आनंद ने कहा आनंद ने आगे लिखा, 'हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जब हम सभी तुरंत तारीफ पाने के आदी हो चुके हैं। ऐसे में मदरहुड के लिए कमिटमेंट दिखाने का मतलब यह है कि आप इस दौर से कहीं ऊपर उठ चुके हैं। बेटी, बहन,गर्लफ्रेंड और पत्नी के रूप में सोनम ने जिन जिम्मेदारियों को निभाया है।
मैं सोनम की काफी तारीफ करता हू और ये कहता हु कि हमारे बेटे को सभी का प्यार को आशीर्वाद मिले। जिसके बाद आनंद के इस पोस्ट पर सोनम ने कमेंट किया ओह वाओ… आई लव यू और वही ससुर अनिल कपूर दामाद की बात से सहमत नजर आए।