BREAKING NEWS

Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾

Anant Ambani- Radhika Merchant की सगाई में लगा सितारों का जमावड़ा, इनसाइड फोटोज हुई वायरल

अंबानी परिवार एक बार फिर ग्रैंड सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। अनंत अंबानी ने अब राधिका मर्चेंट से सगाई की है। गुरुवार को एक ग्रैंड पार्टी रखी गई जहां पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ इस कपल ने रिंग एक्सचेंज की। इस दैरान उन्हें बधाई देने और अंबानी परिवार की खुशियों में शरीक होने बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक की सभी बड़ी हस्तियां पहुंची थी।

कई बड़े पॉलिटिशंस भी इस फंक्शन में हाज़री लगाने पहुंचे थे। अब इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सभी अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की ही बातें कर रहे हैं। आपको बता दें, इस ख़ास मौके पर अंबानी परिवार जिस तरह से सजा- धजा दिखाई दिया उससे सभी की चमक फीकी पड़ गई। वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस दौरान एक- दूसरे के हाथ थामे नज़र आये। इनकी ख़ुशी अलग ही दिखाई दे रही थी। 

लेकिन बॉलीवुड सितारों ने भी इस पार्टी में चार-चांद लगा दिए। इस ख़ुशी में शामिल होने ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थी। जहां पहली बार लोगों को आराध्या का लुक पसंद आया जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। 

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान भी अपनी फैमिली के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी में पहुंचे। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी तैयार होकर सबकी अटेंशन छीन ली। दीपिका जहां लाल रंग की साड़ी में नजर आईं, वहीं रणबीर काले रंग की शेरवानी में दिखे। 

वरुण धवन अपनी वाइफ नताशा दलाल के साथ इस सगाई पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान ये जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने नवाबी अंदाज़ में सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पार्टी में ट्रेडिशनल व्हाइट कलर का ड्रेस पहना था। इस ड्रेस में सारा अली खान सबसे खूबसूरत लग रही थी। 

अक्षय कुमार और बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में शिरकत की। 

सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर जैसे बड़े लोग भी इस पार्टी में दिखाई दिए। कुल मिलाकर अब ये पार्टी टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है। सबको अब इंतज़ार है कि कब इस कपल की शादी होगी और एक बार फिर सबको दुनिया का सबसे बड़ा जश्न और सबसे ग्रैंड शादी देखने को मिलेगी।