सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद कंगना रनौत के पॉपुलर रिएलिटी शो लॉक अप से फेम पाने वाली अंजलि अरोड़ा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अंजलि को आज भी लोग कच्चा बादामा गर्ल के नाम से जानते हैं। अंजलि ने कच्चा बादामा सॉन्ग पर डांस करके खूब सुर्खियों बटोरी रही थी। उसके बाद वह धीरे-धीरे इंटरनेट सेंसेशन बन गई।
आए दिन अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहने वाली अंजलि अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में लौट आई हैं। बीतें कुछ वक्त से लाइमलाइट से दूर रहने के बाद अंजलि फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। मगर इस बार वो अपने किसी एमएमएस या फिर बोल्ड वीडियो की वजह से नहीं बल्कि अपनी मेंटल हेल्थ की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
वैसे अंजली का नाम उन सेलेब्रिटीज में शुमार है जिन्हें करियर की शुरुआत में ही जबरदस्त निगेटिविटी की सामना करना पड़ा है। लॉक अप में अंजलि के बोल्ड खुलासों के बाद उनका एक एमएमएस लीक होने की अफवाह तेजी से फैली थी। उसके बाद से ही ट्रोलिंग का सिलसिला शुरु हुआ था जो अब तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
वहीं इतने टाइम के बाद अब जाकर अंजलि अरोड़ा ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि ये टाइम उनके लिए कितना मुश्किल भरा रहा। और इस समय उन्हें काफी कुछ झेलना भी पड़ा। ट्रोलिंग पर बात करते हुए अंजलि ने कहा, बेवजह की ट्रोलिंग का सामना करना बेहद मुश्किल काम है और वो इस ट्रोलिंग की वजह से डिप्रेशन का सामना कर रही हैं।
अंजलि अरोड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि 'जब किसी के साथ गलत होता है तो बहुत सारे लोग बुद्धिजीवी बन जाते हैं और अपनी राय रखने लगते हैं। मगर जब वो सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर आते हैं तो वो बदल जाते हैं और उनकी भाषा काफी ज्यादा भद्दी और अपमानजनक हो जाती है।'
ट्रोलिंग ने अंजलि की मानसिक सेहत पर भी बुरा असर डाला। जिसके बारे में बताते हुए कच्चा बादामा गर्ल ने कहा कि 'ट्रोलिंग ने मुझे ना सिर्फ रुलाया है बल्कि सोचने पर मजबूर भी कर दिया है कि ये चीजें सिर्फ मेरे साथ ही क्यों हो रही हैं।' अंजलि आगे कहा कि 'मैंने खुद को वक्त दिया और ट्रोलिंग के बीच भी खुद को और भी मजबूत बनाकर सबके सामने लाई हूं।'
गौर करने वाली बात ये है कि अंजलि काफी समय से डिप्रेशन का सामना कर रही हैं। लॉक अप के दौरान उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में वह एक बार सुसाइड करने की कोशिश भी कर चुकी हैं। हालांकि, अब अंजलि ने खुद को मजबूत बनाया है। बता दें कि अंजलि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।