BREAKING NEWS

अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल K-FON परियोजना का करेंगे शुभारंभ◾इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप किसी भी प्रकार कोई नुकसान नहीं ◾असम के कछार जिले में पुलिस ने पकड़ी 4 करोड़ की अवैध ड्रग्स, दो आरोपियों को धरदबोचा◾Odisha train accident: CM पटनायक ने कटक से कोलकाता के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की◾इमरान खान को कोर्ट ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला◾ रेल हादसे की जांच का मामला पहुंचा Supreme Court, दुर्घटना से बचाने वाले 'कवच' सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की◾Delhi: मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू◾'नरम हिंदुत्व' की राह पर सपा, नैमिषारण्य धाम से शुरू करेगी चुनाव अभियान ◾"इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ बालासोर ट्रेन हादसा: रेल मंत्री◾Odisha: रेल हादसे के बारे में CM पटनायक ने पीएम मोदी को दी हालात की जानकारी◾दिल्ली में पानी की कमी से लोग हुए परेशान, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज इलाके का किया दौरा◾ Odisha train accident: PM मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर बात की, मरम्मत कार्य की जानकारी ली◾ एक बार फिर NCR में बदला मौसम का मिजाज, बादल और रिमझिम बारिश से न्यूनतम तापमान में आई गिरावट◾ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद फंसे यात्रियों के लिए आज भद्रक से चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे◾Odisha Train Accident: ट्रैन हादसे को लेकर बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, जांच हुई पूरी, मुख्य कारण की कर ली गई पहचान ◾अयोध्या को मिलेगा भव्य नया Railway Station, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा जंक्शन◾

अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया ये खास तोहफा, पीएम ने एक्टर की मां के लिए लिखा स्पेशल नोट

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर  अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की सक्सेस को लेकर पिछले काफी वक्त से सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखते हैं और उनके साथ जुड़ना काफी पसंद करते हैं।

अनुपम ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है। जहां उनकी एक्टिंग का हर कोई फैन है वहीं एक्टर खुद पीएम मोदी के मुरीद हैं वो उनसे मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। हाल ही में एक्टर ने पीएम मोदी से मुलाकत की और उन्हें एक खास तोहफा भी दिया।

एक्टर ने पीएम मोदी से इस खास मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में अनुपम पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी से मिलकर एक्टर ने उन्हें रुद्राक्ष की माला गिफ्ट की। यह माला एक्टर की मां दुलारी खेर ने पीएम मोदी के लिए भेजी थी। उन्होंने यह माला पीएम मोदी की रक्षा के लिए भिजवाई हैं।

एक्टर ने पीएम मोदी के साथ दो फोटो पोस्ट की हैं जिनमें एक में वो और पीएम मोदी कैमरे को पोज देते दिख रहे हैं वही दूसरी तस्वीर में अनुपम खेर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में अपनी मां का दिया उपहार देते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर के चेहरे की खुशी ये बताने के लिए काफी है कि पीएम मोदी से मिलकर कितने प्रसन्न हुए हैं।

एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,  'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। आज आपसे मिलकर मन और आत्मा दोनों प्रसन्न हुए। आप देश के लिए, देशवासियों के लिए दिन रात जो कार्य और मेहनत कर रहें है उसके लिए आपको धन्यवाद कहने का मौक़ा मिला और जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी माँ द्वारा आपकी रक्षा के लिए रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम और दुलारी जी हमेशा याद रखेंगे। प्रभु आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाये रखें। और ऐसे ही हम सबको ऊर्जा देते रहें! जय हिंद'!

एक्टर की इस पोस्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब भी दिया है उन्होंने लिखा- बहुत-बहुत धन्यवाद अनुपम खेर जी यह आदरणीया माताजी और देशवासियों का आशीर्वाद ही है, जो मुझे मां भारती की सेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है।'

वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का बहुत सपोर्ट मिला और नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की थी, साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की।