इस वक़्त हर किसी के दिमाग और जुबान पर एक ही फिल्म छाई हुई है और वो है 'द कश्मीर फाइल्स'। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यहां तक कि अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' को भी 'द कश्मीर फाइल्स' ने धूल चटा दी है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ये इतिहास रचेगी। कम सिनेमा स्क्रीन मिलने के बाद भी महज 20-25 करोड़ के बजट में बनी अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म ने 200 करोड़ का शानदार आंकडा पार कर लिया है। जी, हां 'द कश्मीर फाइल्स' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। द कश्मीर फाइल्स ने दूसरे हफ्ते भी जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा रखा है वो काबिल-ए- तारीफ है। फिल्म ने कई बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
हालांकि, दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद सिनेमाघर मालिकों ने बाद में स्क्रीन्स की संख्या बढ़ा दी। आपको बता दे, 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती के साथ ही पुनीत इस्सर के काम की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एक्टर्स में से फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस किसने ली? क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस एक्टर ने फिल्म के लिए कितनी रकम वसूली है !
'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचार की कहानी कहती है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। लेकिन इन सबके बीच, फिल्म के एक्टर्स की फीस का जिक्र हो रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए अनुपम खेर से ज्यादा फीस मिथुन चक्रवर्ती ने ली है। यही नहीं, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म का निर्देशन करने के लिए अनुपम खेर के बराबर फीस ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए अनुपम खेर ने 1 करोड़ रुपये की फीस ली है। फिल्म में वह पुष्कर नाथ पंडित के किरदार में हैं।
वही, पर्दे पर अनुपम खेर के दोस्त IAS ब्रह्म दत्त का किरदार निभाने के लिए मिथुन चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपये की फीस ली है। पल्लवी जोशी, जिन्हें राधिका मेनन के रूप में उनके अभिनय के लिए सराहा जा रहा है, उन्होंने 50-70 लाख रुपए चार्ज किए हैं। दर्शन कुमार उर्फ कृष्ण पंडित को उनकी भूमिका के लिए 45 लाख रुपए की धनराशि दी गई है। जबकि मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी की भूमिका के लिए मृणाल कुलकर्णी ने 50 लाख रुपये वसूले हैं। फिल्म के लिए पुनीत इस्सर ने भी 50 लाख रुपये फीस चार्ज किया है। वह फिल्म में डीजीपी हरि नारायण के रोल में हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में छाए रहने वाले विवेक अग्निहोत्री को डायरेक्शन के लिए फीस के रूप में 1 करोड़ रुपए मिले हैं।