बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अपनी एक्टिंग के दम पर आज करोड़ो दिलों पर राज करते हैं। लेकिन एक्टर इस बार किसी फिल्म में एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने जबरदस्त वर्क आउट वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल हाल ही में अनुपम खेर ने अपना जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैन्स हैरान हैं। वैसे इस शर्टलेस वीडियो में इस उम्र में उनकी फिटनेस को देखकर लोग काफी ज्यादा शॉक्ड हैं।
अभिनेता ने शेयर किया धांसू वीडियो
अनुपम खेर ने जिम से अपना शोल्डर प्रेस वर्कआउट फैंस के साथ साझा किया है। वीडियो को शेयर करके दिग्गज एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा- 'एक तरह से आत्मविश्वास एक मसल की तरह होता है। आप जितना अधिक इसका इस्तेमाल करते हैं, ये उतना ही मजबूत होता जाता है।' वहीं अब फैंस एक्टर के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
दिलचस्प बात अनुपम खेर के इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके बॉडी को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है और उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहा है। वैसे अभिनेता का वीडियो देखकर कर ये बात तो साफ है कि यह कोई एक दिन की मेहनत नहीं, बल्कि वह खुद पर सालों से मेहनत कर रहे हैं, जिसकी कहानी उनकी बॉडी साफ बता रही है।
फैंस ने की जमकर तारीफ...
सोशल मीडिया पर एक्टर की ये शर्टलेस वीडियो सामने आने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं किसी ने वीडियो देख लिखा- 'सर, इस उम्र में भी कयामत ढा रहे हैं, आपके सर और पीठ दोनों की चमक है। Love u sir , आप को देख कर सभी को प्रेरणा जागी जागनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, wow, टाइगर अभी भी जिंदा है।' एक अन्य ने कहा- पीठ में अभी भई त्रिशूल बन रहा है।
बता दें, अनुपम खेर इस समय अजय वेणुगोपालन द्वारा निर्देशित 519वीं फिल्म 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' की शूटिंग में थोड़ा बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में नीना गुप्ता भी नजर आएंगी। वहीं हाल ही में फिल्म 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' का फर्स्ट लुक एक्टर ने शेयर किया था और बताया- यह एक आकर्षक कहानी है जिसमें बताया गया है कि अमेरिका के एक छोटे से शहर में एक भारतीय कैसे जीवित रहता है।