BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

अर्जुन रामपाल की लाडली माहिका के साथ इब्राहिम अली खान पार्टी करते आए नजर, फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के चारों बच्चें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं। सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। वही अब इब्राहिम को एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया है। माहिका रामपाल की कुछ समय पहले अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन के साथ भी तस्वीरें सामने आई थी। इस वक्त सोशल मीडिया पर इब्राहिम और माहिका की फोटो काफी देखी जा रही है।

इब्राहिम अली खान और माहिका रामपाल दोनों की स्टारकिड काफी ज्यादा लाइमलाइट में बने रहते है। भले ही दोनों में से किसी ने भी अभी बॉलीवुड वर्ल्ड में कदम नहीं रखा है लेकिन हर लाइफ से जुड़ी हर अपडेट चर्चा का विषय बन ही जाती है। इब्राहिम और माहिका को अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते देखा जाता है लेकिन पहली बार इब्राहिम और माहिका को साथ पार्टी करते देखा गया है।

दरअसल, इन दोनों के करीबी दोस्त ओरहान अवतरमणि ने अपनी इंस्टा स्टोरी लंदन से पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इनमें से एक तस्वीर में एक फोटो में ओरहान के साथ इब्राहिम और माहिका पोज देते दिखाई दे रहे है। इस दौरान माहिका ने ब्लैक ट्यूब टॉप और ब्लैक ट्राउज़र पहना हुआ। और अपने बालों को खुला छोड रखा है जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं।

वहीं इब्राहिम की बात करें तो वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे है। हमेशा की तरह स्टारकिड अपने क्लासी लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं। फोटो में ओरहान बीच में दिखाई दे रहे है और उनके अगल-बगल स्टारकिड खड़े कैमरे में देखकर पोज देते दिखाई दे रहे है। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इब्राहिम अली खान इस समय आगामी फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन में करण जौहर की सहायता कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं, इनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में नजर आने वाले है।