नीति टेलर ने पंजाब केसरी के साथ Women's Day के मौके पर ढेर सारी बातें की। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस को होली की भी शुभकामनाएं दी। वहीं, जब एक्ट्रेस से Women's Day को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जो हर महिला का दिल जीत लेगा। नीति को लगता है कि औरतों को किसी एक दिन की ज़रूरत नहीं है। हर दिन उन्ही का होता है। औरतें घर चलाती हैं, काम करती हैं और बहुत सारी चीज़े करती हैं। औरत होने कोई आसान टास्क नहीं है। कभी भी कोई आदमी औरत की जगह नहीं ले सकता। जो भी लड़कियां करती हैं उनके लिए हैट्स ऑफ।
इस दौरान नीति ने ये भी बताया कि उनकी आदर्श कौन है। एक्ट्रेस बोलीं "मेरी आइडियल मेरी मॉम हैं। वो जैसे हमे संभालती हैं, घर को संभालती हैं, मुझे संभालती हैं, डैड को संभालती हैं। वो मेरी आइडियल हैं और मैं उनकी तरह बनना चाहती हूं।" जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो एक औरत होने पर खुद पर कैसे प्राउड फील करती हैं? तो नीति ने जवाब दिया, "जब मेरी शादी हुई और फिर मेरा करियर दोबारा चालू हुआ तो मुझे लगा मैं घर भी संभाल सकती हूं, मैं काम भी कर सकती हूं, मैं सब कुछ कर सकती हूं। जबसे शादी हुई है मैं कमाल ही कर रही हूं। अगर एक लड़की कुछ करना चाहती है तो कुछ भी उसे रोक नहीं सकता।"
एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने लिए एक खास विश भी मांगी। वो जल्द से जल्द खुद के लिए जैगुआर कार खरीदना चाहती हैं। वहीं, उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर भी बात की। वो चाहती हैं कि लोग लैपटॉप के पीछे फेक आईडी बनाकर लोगों को गिराना बंद करें। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रिवील किया कि जब वो शूट से 13 -14 घंटे काम कर थक- हारकर घर आती हैं तो उनके हस्बैंड कैसे उन्हें पैंपर करते है। उनके लिए ब्रेकफास्ट बनाया जाता है, पानी की बोतल भरकर दी जाती है। भले ही नीति अपने हस्बैंड को टाइम नहीं दे पाती फिर भी वो उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं। हां और वो नीति का शो भी देखते हैं।
बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 को लेकर भी नीति टेलर ने कई दिलचस्प बातें की। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया तो वो कितनी खुश हुईं। दरअसल, एक्ट्रेस इस शो के पहले सीजन में राम कपूर की बेटी थी और इस सीजन में भी उन्होंने यही किया है, बस इस बार वो लीड रोल में हैं तो ये उनके लिए बेहद स्पेशल है। नीति ने ये भी रिवील किया कि वो सेट पर सबकी फेवरेट हैं।
नीति को बचपन से ही दिल में छेद है। तो ऐसे में वो कैसे बाकी सारी एक्टिविटीज साधारण तरीके से कर लेती है और कैसे अपनी इस कंडीशन से डील करती है? इस पर एक्ट्रेस बोलीं, "मैं बचपन से फाइटर रही हूं और जैसा कि मैंने बचपन में ही मौत को इतने करीब से देखा है तो मेरा ज़िन्दगी का एक ही मकसद है- एक ही ज़िन्दगी है तो उसे अच्छे से जियो, कल हो न हो।"
होली पर नीति के क्या प्लान है इसपर उन्होंने कहा, "होली पर मैं जा रही हूं अपने पति के साथ और मेरे फ्रेंड्स के साथ बाहर एक होली पार्टी पर। इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि मेरे पति ने कभी होली बॉम्बे में नहीं मनाया है तो मैंने बोला मेरे स्टाइल की होली अब देखो।" इसे बाद जाते-जाते एक्ट्रेस ने अपने फैंस को होली की बधाइयाँ भी दीं।