BREAKING NEWS

किरेन रीजीजू बोले, सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं◾अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾कांग्रेस ने CPI(M) पर केरल में 'दोहरा एजेंडा' रखने का आरोप लगाया◾राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात ◾राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपना काम करता रहूंगा◾विपक्षी दल गरीब और ग्रामीण बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते : PM मोदी◾मनी लॉन्ड्रिंग केस : सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल तक टली◾अलर्ट! भारत में कोविड के 1590 नए मामले हुए दर्ज, छह की मौत ◾लालू यादव की बेटी मीसा भारती धन शोधन मामले में ED के समक्ष पेश हुईं◾Amit Shah ने कहा- 'मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में अफ्सपा के तहत ‘अशांत क्षेत्रों’ को कम करने का लिया निर्णय'◾‘लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, डरूंगा नहीं’, संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले राहुल गांधी ◾CM योगी ने कहा- 'अब यूपी की पहचान माफियाओं से नहीं, महोत्सव से है'◾बीजेपी ने योगी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए 2024 चुनाव की तैयारी शुरु की ◾विंडसर फ्रेमवर्क समझौता यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के बीच हुई◾ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे ससुरालवाले, 'महिला ने प्रशासन से मांगी मदत' ◾राहुल पर ‘बेतुके आरोप' लगाकर हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा: कपिल सिब्बल◾Bageshwar Dham- धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान में दूसरी FIR दर्ज क्यों हुई◾ CRPF के 84वें स्थापना दिवस पर अमित शाह का संबोधन, बोले- 'नक्सलियों का खात्मा CRPF की बदौलत' ◾नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI के सामने पेश हो सकते हैं तेजस्वी यादव ◾भारत के अनुरोध के बावजूद करतारपुर तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूल रहा पाकिस्तान ◾

सुष्मिता सेन से पहले बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी कर चुकीं है बिजनेस टाइकून से प्यार

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं। जब से इनके रिश्ते की खबर सामने आई है तभी से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि इस नए कपल को लोगों की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ लोगों ने तो सुष्मिता को गोल्ड डिगर तक बता दिया है।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कोई हसीना किसी बिजनेमैन को डेट कर रही हो। पहले भी कई सारी एक्ट्रेस बिजनेसमैन संग रिलेशन में रह चुकी हैं। ऐसे में आज हम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने ना केवल बिजनेस टाइकून से प्यार किया बल्कि उनके साथ अपना घर भी बसाया। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर से लेकर जूही चावला जैसी दिग्गज हसीनाओं का नाम शुमार है। 

जूही चावला

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने साल 1995 में इंडस्ट्रियलिस्ट जय मेहता के साथ शादी की थी। ये दोनों जाह्नवी मेहता और अर्जुन मेहता के माता-पिता हैं। जूही और जय की कुल संपत्ति करीब 254 करोड़ रुपये के करीब है।

टीना मुनीम

अभिनेत्री टीना अंबानी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी शादी के लिए ही जानी जाती है। टीना ने साल 1992 में देश के दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी से शादी रचाई थी। बता दें कि टीना अपने पति अनिल अंबानी से उम्र में दो साल बड़ी हैं।

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से साल 2009 में शादी की थी। राज और शिल्पा के दो बच्चे हैं, वियान राज कुंद्रा और समीशा शेट्टी कुंद्रा। इस कपल की कुल संपत्ति लगभग 134 करोड़ रुपये के करीब है।

असिन थोट्टुमकाली

आमिर खान की फिल्म गजनी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने भी एक फेमस बिजनेसमैन से ब्याह रचाया है। असिन ने 19 जनवरी, 2016 को माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए थे।

सोनम कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई, 2018 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी। आनंद एक इंट्रेप्रेन्योर और बिजनेसमैन हैं। शादी के बाद सोनम लंदन में ही आनंद के साथ रहती हैं। दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले है।