छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल ‘भाबीजी घर पर है’ ने बहुत कम वक्त में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इस कॉमेडी सीरियल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ‘भाबीजी घर पर है’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं।
जी हां, अनीता भाभी यानि विदिशा श्रीवास्तव के घर जल्द ही एक किलकारी गूंजने वाली है। हालांकि अपनी शादी की तरह ही एक्ट्रेस ने अभी अपनी प्रेग्नेंसी का भी खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "विदिशा 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं। लोग अब तक इस बारे में नहीं जान पाए हैं, क्योंकि उनका बेबी बंप साफ़ दिखाई नहीं दिया है।"
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "विदिशा श्रीवास्तव की जून मे डिलीवरी होगी। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी डिलीवरी के बाद शूटिंग से करीब 3 महीने का ब्रेक लेंगी। हालांकि, इसकी वजह से शो पर असर ना पड़े, इसलिए ‘भाबीजी घर पर है’ के मेकर्स ने उनके सीन्स के बैंक एपिसोड रेडी रखने की तैयारी में है।"
बता दें कि ‘भाबीजी घर पर है’ शो में सबसे पहले अनीता भाभी जी के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस सौम्या टंडन जब चार महीने की मैटरनिटी लीव पर गई थीं, तब भी मेकर्स ने ऐसा ही किया था। हालांकि, सौम्या अब शो का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन विदिशा ये शो छोड़ना नहीं चाहती हैं और वो ब्रेक के बाद अनीता भाभी के किरदार में वापसी करेंगी।
गौर करने वाली बात ये है कि भाबीजी घर पर है! में अब तक तीन एक्ट्रेसेस को बहुत कम टाइम में अनीता भाभी का किरदार निभाते देखा जा चुका है। शो ने 2015 में सौम्या टंडन के साथ शुरुआत की थी। बाद में साल 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया और नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ले ली। दो साल बाद फरवरी 2022 में, नेहा ने भी शो छोड़ दिया और तभी से विदिशा अनीता भाभी के किरदार को निभा रही हैं।