फिल्मी गलियारों
में इन दिनों कई फिल्में रिलीज हुई जो काफी चर्चा में बनी हुई है, लेकिन रिलीज के पहले
ही जिस एक फिल्म की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, वो है 'हेरा फेरी 3'। इस फिल्म को लेकर आए दिन
कोई न कोई बड़ा अपडेट सामने आता रहता है। अक्षय कुमार के फिल्म में न होने के साथ
ही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के होने की
खबरें थी। अब इसी बीच खबर आ रही है कि कार्तिक के पहले इस फिल्म के लिए वरूण धवन
से बात की गई थी।
'हेरा फेरी' के फैंस को सबसे ज्यादा झटका तब लगा जब उन्हें पता चला कि अब
इसके तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार नहीं
होंगे। लोग इस फिल्म को उनके बिना सोच भी नहीं पा रहे है। कुछ दिनों पहले खबर थी
कि कार्तिक आर्यन को जहां 'हेरा फेरी 3'
में रोल मिला है, तो वहीं अब खबरें है कि उनसे
पहले ये रोल वरुण धवन को ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो, फिल्म के मेकर्स ने कार्तिक आर्यन से पहले 'हेरा फेरी 3' के लिए वरुण धवन को अप्रोच किया था। वरुण को कोई और नहीं बल्कि ‘राजू’ का आइकॉनिक रोल
ऑफर हुआ था, लेकिन वरुण धवन ने ये कहते हुए इस रोल को करने से मना कर दिया कि वो अक्षय
कुमार की दिल से बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और उन्हें लगता है कि ‘राजू’ का किरदार सिर्फ
अक्षय ही निभा सकते हैं।
अब फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे है और अब फिल्म में कौन कौन नजर आएगा, ये पूरी तरह से अभी साफ नहीं हो पाया है। अक्षय कुमार के इस फिल्म से किनारा करने के बाद वैसे भी फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा कम हो गई है। अब आने वाले समय में इस फिल्म के लिए कौन कौन फाइनल होता है, ये देखने वाली बात होगी।