अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर खबरों में बने हुए हैं। भोला रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में एक बार फिर अजय और तब्बू की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। भोला की एडवांस बुकिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, हाल ही में अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। इस क्लिप में अजय के साथ उनकी को-स्टार तब्बू भी नजर आई थीं। वहीं, महज एक दिन के अंदर भोला के कितने टिकट बुक हो चुके हैं इसकी अपडेट भी सामने आ गई है।
अजय ने शेयर की गई क्लिप में बताया कि 'भोला' के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, एडवांस बुकिंग को लेकर सामने आ रही जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज के 11 दिन पहले ही 2-3 घंटे में आईमैक्स और 4डीएक्स संस्करणों सहित पूरे देश में 1200 से ज्यादा टिकट बिक गए।
खबर के अनुसार, भोला ने एडवांस टिकट बुकिंग मामले में 7.05 लाख रुपये की कमाई की, जिसमें आईमैक्स 3डी संस्करण के लिए 4.25 लाख की कमाई शामिल है। कोई फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है इसका अंदाजा उसकी एडवांस बुकिंग के जरिए ही पता लगाया जाता है, ऐसे में भोला की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली हैं।
बता दें कि भोला में अजय देवगन ना सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि वो खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं। भोला साल 2019 की तमिल मूवी 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है। मगर रीमेक के बावजूद फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।