बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी की कल डेथ एनिवर्सरी है इसे में दो दिन पहले उनकी बेटी जाहन्वी कपूर ने मां को याद किया था आज बोनी कपूर भी पत्नी श्रीदेवी को याद कर रहे है, सोशल मीडिया पर बोनी कपूर ने एक पोस्ट सांझा की है जिसमें बॉनी कपूर के साथ उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है।
बता दें बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेव का नाम हमेशा हमेशा के लिए अमर है, एक्ट्रेस के निधन ने पूरी इंड्रस्टी को शॉक्ड कर दिया था, श्रीदेवी का निधन दुबई में अपने परिवार के साथ शादी में शामिल हुई थी इस दौरान उनको मृतक बाथरूम में पाया गया था।
वही श्रीदेवी की आखरी फोटो को बॉनी कपूर द्वारा शेयर किया गया है जिसमें वो अपने भतीजे को शादी मे सजी धजी नजर आ रही है। वही 5 साल के निधन के एक दिन पहले बोनी कपूर ने दिल छू लेने वाले कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की है।
जिसमें उन्होंने लिखा "आखिरी तस्वीर ..." थ्रो बैक तस्वीर में श्रीदेवी ग्रीन और गोल्डन कलर के एथनिक आटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं जबकि खुशी कपूर पेस्टल पीच लहंगे में नजर आ रही हैं। तस्वीर में श्रीदेवी के बगल में बोनी कपूर नजर आ रहे हैं।
बता दे दो दिन पहले बोनी कपूर ने श्रीदेवी की एक सोलो फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें उन्होंने नोट लिखा 5 साल पहले आप हमें छोड़ गई थी आपका प्यार और यादें हमें आगे बड़ती रहेंगी। साथ ही बोनी कपूर ने पोस्टर भी शेयर किया था जिस पर उन्होंने लिखा- "जो चला गया मुझे छोड़ कर को आज तक मेरे साथ है"।
बता दे जाहन्वी कपूर ने भी दो दिन पहले मां को याद कर तस्वीर शेयर की थी जिसपर जाह्नवी ने लिखा, 'मैं आज भी हर जगह आपको ढूंढती हूं मां, फिर भी मैं जो कुछ भी करती हूं वह करती हूं, इस उम्मीद में कि मैं आपको गर्व महसूस करा रही हूं। मैं जहां भी जाती हूं और जो कुछ भी करती हूं- वह आप पर ही शुरू और खत्म होता है”।