आजकल सभी फिट और अट्रैक्टिव दिखना चाहते हैं। अच्छी फिटनेस के लिए लोग अक्सर जिम में घंटों पसीना भी बहाते हैं, लोग डाइट फॉलो कर अपनी फिटनेस अच्छी करने चाहते हैं। कॉमेडियन भारती सिंह पिछले दिनों नए अवतार में दिखी. उन्होंने करीब 15 किलो वजन कम कर लिया है इंचेस लॉस करके दो साइज कम पर आ गई हैं। भारती सिंह का यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काबिलेतारीफ है क्योंकि भारती उन एक्टर्स में से नहीं आती जिनका वेट उनके लिए समसस्या रहता हो। बल्कि भारती खुद अपना मजाक बनाते हुए उसे कॉमेडी शोज में ह्ययूमर लाने के लिए इस्तेमाल करती थी।
हाल ही में भारती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके घटते वजन की झलक देखी जा सकती है। बता दें कि भारती पहले लगभग 91 किलो की हुआ करती थी, जो अब 76 किलो रह गई हैं। हुई ना हैरानी...आप भी भारती सिंह से मोटिवेट होकर अपने बढ़ते वजन को कम कर सकते हैं। अपने घटते वजन पर भारती का कहना है कि 'मैं खुद आश्चर्य में हूं कि मैने अपना इतना वज़न घटा लिया है'। भारती का मानना है कि ‘अगर आप खुद से प्यार नहीं करेंगे तो आपसे कोई प्यार नहीं करेगा।'
भारती सिंह के वजन कम करने की खास बात यह है कि इसके लिए वे किसी स्पेशल डाइट पर नहीं थी। उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग का रास्ता अपनाया और अपनी रेग्यूलर डाइट लेती रहीं। वे पहले की ही तरह खाना खा रही थी बस दो मील्स के बीच में 16 घंटे का उपवास रखती थी। इस तरह वे शाम 7 से अगले दिन 12 बजे तक कुछ नहीं खाती थी। भारती ने केवल फास्टिंग करके 15 किलो वजन कम किया है।
भारती के इस अवतार से पति हर्ष भी काफी खुश हैं, हालांकि वे कभी-कभी भारती के क्यूट गाल मिस करते हैं। भारती को अपने वजन के कारण हेल्थ इश्यूज होने लगे थे। इस वजह से भारती ने अपने वेट को सीरियसली लिया। लॉकडॉउन के दौरान मेड्स के न आने पर जब भारती को घर के काम करने में समस्या हुई तो वे अच्छे से जान पाई कि वे फिट नहीं हैं। इसी दौरान भारती ने अपनी बॉडी पर काम किया और नतीजा सामने है। भारती का यह प्रयास काबिलेतारीफ है।