बॉलीवुड और
क्रिकेट जगत का रिश्ता काफी गहरा है। फिल्मी दुनिया और खेल जगत से आए दिन किसी ना
किसी के डेटिंग की खबरें आती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल के
डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही है। दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आने के
बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। सारा अली खान और
शुभमन गिल के डेटिंग की खबरें इन दिनों और भी ज्यादा जोर पकड़ती हुई दिख रही है
क्योंकि शुभमन गिल के दोस्त का पोस्ट इस ओर ही इशारा कर रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
सारा अली खान का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन कुछ दिनों पहले
सारा की तस्वीर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ सामने आने के बाद हर कोई यहीं मानने लगा
कि ये दोनों एक साथ है। वायरल हो रही फोटो में सारा और शुभमन को साथ में डिनर
करते देखा गया था। ये फोटो दुबई की बताई जा रही थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी
से वायरल हो रही थी। इसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें जोर पकड़ने लगी।
क्रिकेटर के दोस्त खुशप्रीत सिंह औलख ने सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर बड़ा हिंट दिया है। दरअसल बीते दिनों शुभगन गिल ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शुभमन गिल के दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’माई मेन मैन, द ओजी, एनॉयिंग और गूगल ग्रेजुएटेड बेबी को जन्मदिन की शुभकामनाएं लेकिन, ईमानदारी से कहूं तो मेरा जीवन तुम्हारे बिना अधूरा है...मुझे आशा है कि भगवान आपको और अधिक सफलता देंगे. गूगल ज्ञान और बहुत 'सारा' प्यार @shubmangill'' ।
शुभमन गिल के दोस्त ने जिस तरह से 'सारा' शब्द
अपनी पोस्ट में लिखा है, उससे फैंस का तो यहीं मानना है कि कि यहां पर एक्ट्रेस
सारा अली खान की बात हो रही है। शुभमन गिल के
दोस्त का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से अब शुभमन
और सारा के लव अफेयर की अफवाहें और भी तेजी से होने लगी है।