BREAKING NEWS

रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾

सामने आईं देबिना बनर्जी की गोद भराई रस्म की अनसीन तस्वीरें, दुल्हन की तरह सजी दिखी एक्ट्रेस

टीवी अभिनेत्री देबिना बनर्जी इन दिनों अपने प्रेग्‍नेंसी पीरियड को खूब अच्‍छे से एन्‍जॉए कर रही हैं। एक्‍टेस बहुत जल्‍द अपने पहले बच्‍चे को जन्‍म देंगी। जब देबिना का प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट पॉजिटिव आया उसी क्षण से अदाकारा अपने हर एक मूवमेंट को काफी बिंदास अंदाज में जी रही हैं। इस बीच हाल ही में देबिना बनर्जी के मायके में उनके लिए गोद भराई कि रस्‍म का आयोजन किया गया। देबिना की गोदभराई की रस्‍म बंगाली रिति रिवाज से संपन्‍न हुई है, जिसे साध कहते हैं। 

देबिना ने पोस्‍ट की तस्‍वीरें 

मायके की तरफ से आयोजित किये गए गोदभराई के फंक्‍शन की कुछ तस्वीरों को एक्ट्रेस ने ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट की हैं। इन तस्‍वीरों में प्रेग्‍नेंट देबिना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। लाल रंग के सूट में एक नई नवेली दुल्‍हन की तरह सजी हुई  देबिना बनर्जी की तस्‍वीरें देखते ही बनती हैं। 

तस्‍वीरों में देखा जा सकता है अभिनेत्री लाल रंग के सूट में अपना बेबी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं और तस्‍वीरों में कई पोज दे रही हैं। यही मांग में सिंदूर हाथों में चूडा और गले में नेकलेस पहन उन्‍होंने अपने लुक को कम्‍पलीट किया है। वहीं अपने लुक में और चार चांद लगाने के लिए देबिना ने माथे पर बिंदी के साथ कुमकुम से भी सजाया है। कुलमिलाकर यह कहा जा सकता है। देबिना का ये गोदभराई लुक अब सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। 

देबिना बनर्जी ने अपनी इन गोद भराई की तस्‍वीरों को 24 मार्च 2022 को अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम हैंडल पर  करके बताया कि अखिरकार वह अपनी गोद भराई पर किस तरह का लुक कैरी करना चाहती थी। तस्‍वीरों के कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा एक्ट्रेस ने लिखा मैं बंगाली ,बिहारी  और नॉर्थ इंडियन टचअप  देना चाहती थी। इस खास वजह से उन्होंने इस लोक को अपनाया। जो बंगाली होने के साथ नॉर्थ इंडियन भी था। 

वहीं  देबिना की इन तस्‍वीरों के सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस होने वाली मम्‍मी पर खूब प्‍यार लुटा रहे हैं। साथ  ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। बता दें एक्‍टेस अपने प्रेग्‍नेंसी दिनों में भी सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव हैं। वह अक्‍सर अपनी नई नई तस्‍वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसमें उनका प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो साफ देखा जा सकता है। 

पिछले महीनों की प्रेग्‍नेंसी की घोषणा 

बताते चलें,  देबिना बनर्जी मशहूर टीवी एक्‍टर गुरमीत चौधरी संग साल 2011 में शादी के बंधन में बंधी थी। शादी के काफी लंबे समय के बाद कपल अब माता पिता बनने जा रहा है। मालूम हो कपल ने 9 फरवरी 2022 को अपने- अपने सोशल मी‍डिया हैंडल से अपनी गर्भावस्था की घोषणा की थी।