फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बॉन्डिंग के बारे में फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सभी अच्छे से वाकिफ हैं। दोनों के साथ में 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी बैक-टू-बैक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में बॉक्स ऑफिस को दी हैं। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही हैं। अब कहा जा रहा है कि इन दोनों की जोड़ी चौथी फिल्म ' बैजू बावरा' की तैयारी कर रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म 'बैजू बावरा' के लिए दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लेना चाहते हैं। खबर है कि संजय इस फिल्म में दीपिका को डाकू रूपमती का किरदार देना चाहते हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी कन्फर्मेशन संजय या दीपिका की तरफ से नहीं दिया गया है। एक सूत्र ने बताया है कि इस फिल्म के लिए दीपिका और संजय पहले ही कई मीटिंग कर चुके हैं।
इस फिल्म में दीपिका 1952 की डकैत रानी रूपमती की भूमिका निभाती दिखाई दे सकती है। दीपिका और एसएलबी दोनों ने फिल्म और करैक्टर पर चर्चा की है। कागजी कार्रवाई अभी बाकी है और कुछ पहलुओं पर दोनों की तरफ से सहमती होनी है। इसके बाद फिल्म को लेकर चीजें आगे बढ़ाई जाएंगी।
कुछ दिन पहले ऐसी भी खबरें आने लगी थी जिसमें बताया जा रहा था कि संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के बीच मनमुटाव आ गया है। एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण को आलिया भट्ट अभिनीत 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक डांस नंबर ऑफर किया था, जिसे दीपिका ने ठुकरा दिया था। इसके बाद भंसाली ने दीपिका को उनकी आगामी वेब सीरिज 'हीरा मंडी' में भी डांस नंबर ऑफर किया था और एक्ट्रेस ने उसे भी ठुकरा दिया था।
खबर के मुताबिक, सूत्र का कहना था कि दोनों के बीच हुई यह अनकही गलतफहमी को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा। खबरों की माने तो 'बैजू बावरा' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आ सकते हैं।