BREAKING NEWS

रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾

क्रिकेटर चहल की वाइफ धनश्री और वरुण धवन बने डांस पार्टनर, अंग्रेजी गाने पर लगाए जमकर ठुमके

सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो के लिए मशहूर भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। अब फिर से धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में धनश्री के साथ बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन थिरते नजर आ रहे हैं, दोनों के जबरदस्त डांस वीडियो का फैंस काफी पसंद कर रहे है।

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह वरुण धवन संग अंग्रेजी गाने स्टेइन अलाइव पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ही सितारों के स्टेप्स और स्वैग देखते ही बनते हैं। इनके लुक की बात करें तो धनश्री पिंक कलर के सूट-बूट में बॉस लेडी बनी दिखाई दे रही हैं तो वहीं वरुण लैदर जैकेट और ब्लू डेनिम जींस में हमेशा की तरह काफी कूल नजर आ रहे हैं। दोनों ही अपने शानदार मूव्स फैंस को अपना दीवाना बना दिया है।

एक्टर के साथ जबरदस्त वीडियो को पोस्ट करते हुए धनश्री ने कैप्शन में लिखा है,'डांस और एक्टिंग हमारे जीने और महसूस करने का तरीका है! वरुण धवन, जुनून ही सबकुछ है। जिंदा रहने का आपका तरीका क्या है? मुझे आज भी वो दिन याद हैं जब फर्स्ट क्लास और मुकाबला के दौरान हमने हमेशा एक साथ डांस करने की योजना बनाई थी, और यहां ये है।'

वीडियो पर फैंस वरुण-धनश्री के डांस की जमकर तारीफ कर रहे है, एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा है,'गजब भाभी जी।' दूसरे ने लिखा,'आप दोनों को साथ थिरकता देख मजा आ गया।' वहीं, एक अन्य लिखते हैं,'फाइनली धनश्री और वरुण को एक साथ देखने का मौका मिल गया।' ऐसे ही बाकी फैंस भी बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं।

बता दें कि एक्टर और चहल की वाइफ का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका सुबूत इसपर आए लाइक्स से बता रहे है। इस क्लिप को कुछ ही देर में 2 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।