BREAKING NEWS

प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद प्रधानमंत्री का बेटा कभी देश का अपमान नहीं कर सकता◾ भारत के खिलाफ विदेश में खालिस्तानी समर्थक पंजाब के नए छात्रों को कर रहे टारगेट◾हुआ बड़ा खुलासा, पाक में कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिले खालिस्तानी तत्व ? ◾ नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾

'KTina' से दिशा पटानी का कटा पत्ता, श्रद्धा कपूर या तारा सुतारिया कर सकती हैं रिप्लेस!

बॉलीवुड की बेस्ट डायरेक्टर-प्रोडूसर कही जाने वाली एकता कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं। दरअसल एकता कपूर लम्बे समय से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। और ये प्रोजेक्ट कोई और नहीं बल्कि  फिल्म 'KTina' हैं। जो रिलीज़ तो काफी पहले होने वाली थी,लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। वही अब फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आ रहा हैं। जहां कहा जा रहा हैं की फिल्म के कैरेक्टर में फेर-बदल किया गया हैं। 

Before Ekta Kapoor, THIS filmmaker had the script of Ek Villain Returns.  Can you guess who? - India Today

दरअसल कहा जाता हैं की  यह फिल्म टीवी क्वीन एकता कपूर की लाइफ पर बेस्ड बताई जा रही है जो एक छोटे शहर की लड़की और ज्योतिष में उसके विश्वास के बारे में है। एकता कपूर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है। एकता कपूर ने अब तक कई ऐसे हिट शो और फिल्में दी है, जिसे लोग काफी पसंद करते है। वही एकता कपूर के सीरीअल तो घर घर में अपनी एक खास जगह रखते है। एकता कपूर ने काफी समय पहले अपने एक प्रोजेक्ट 'केटीना' की अनाउमसमेंट की थी। हाल ही में इसी प्रोजेक्ट से जुड़ी हुए एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। 

एकता कपूर एक ऐसी निर्माता और निर्देशक है जो अपनी पर्सनल लाइफ में ज्योतिष में काफी यकीन रखती है। एकता कपूर हाथों में काफी सारी अंगूठियां पहनती है। इसके साथ ही उनके अधिकतर सीरीअल या फिल्मों के नाम भी 'के' से शुरू होते है, इसलिए उनके इस प्रोजेक्ट का नाम भी 'केटीना' रखा गया है। साल 2019 में जब एकता कपूर ने अपने इस प्रोजेक्ट की अनाउमसमेंट की थी, तो उन्होंने एक्ट्रेस दिशा पाटनी का नाम लिया था। 

लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार लॉकडाउन के बाद, लीड एक्ट्रेस दिशा पटानी और फिल्म मेकर्स के बीच काफी इश्यू सामने आने लगे थे। शूटिंग के दौरान भी दिशा और बालाजी मोशन पिक्चर्स के बीच क्रिएटिव पहलुओं को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद  एकता और दिशा के लिए एक ही पेज पर रहना मुश्किल होता जा रहा था। ऐसे में फीमेल लीड के बिहेवियर की वजह से एकता के पास दिशा को हटाने और फायर करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. ”

खबरें ये भी हैं कि एकता कपूर ने फिल्म के लिए तारा सुतारिया और श्रद्धा कपूर दोनों से कॉन्टेक्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, “दिशा पटानी को रिप्लेस करने के लिए दोनों के साथ बातचीत चल रही है. हालांकि इस चेंज की वजह से फिल्म रूक गई है, और एकटर्स में बदलाव होने के बाद इसे फिर से शुरू हो जाएगा.” बता दें कि 'केटीना' एक छोटे शहर की पंजाबी लड़की की कहानी पेश करेगी जो खुद एकता की पसंद पर बेस्ड है.  फिल्म को  राज शांडिल्य ने लिखा है और इसे आशिमा छिब्बर डायरेक्ट करेंगी और एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी.