BREAKING NEWS

आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾

बिपाशा बसु के साथ अपने रिश्ते पर बोले एक्स बॉयफ्रेंड डीनो मोरिया, बोले- आज भी खास है हमारी बॉन्डिंग

बॉलिवुड ऐक्टर डिनो मोरिया ने अपनी खास दोस्त बिपाशा बसु को लेकर हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है। डिनो ने बिपाशा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ उनकी बॉन्डिंग आज भी वैसी है जैसे पहले थी। इंटरव्यू में डिनो ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु के बारे में खुलकर बात की है। डिनो अपने नए शो 'द एम्पायर' और ऐतिहासिक वेब सीरीज पर रिएक्शन दिया है। वेब सीरीज 'द एम्पायर' का हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हुआ है। 

बॉलिवुड ऐक्टर डिनो मोरिया ने अपनी खास दोस्त बिपाशा बसु को लेकर हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है।   डीनो ने एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा, ‘मेरी इक्वेशन बिपाशा से फिल्म राज से लेकर गुनाह तक कभी नहीं बदली। ना ही मुझे लगता है कि कभी भी बदली। हां हम राज की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और गुनाह फिल्म के दौरान नहीं कर रहे थे।  लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों प्रोफेशन एक्टर्स हैं और दोनों सेट पर प्रोफेशनली रहते थे। तो हमने कभी हमारे पर्सनल रिलेशन को प्रोफेशनल लाइफ पर हावी नहीं होने दिया’।  

डीनो ने आगे कहा, ‘अभी भी मेरा उनके साथ वैसा ही इक्वेशन है। हम दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और दोनों दोस्त हैं। हम ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन जब मिलते हैं तो बात जरूर करते हैं और सुंदर यादें बनाते हैं।’

बता दें कि डीनो हाल ही में वेब सीरीज द एम्पायर में नजर आए हैं। शो में डीनो ने शायबनी खान का किरदार निभाया है। डीनो के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कुछ सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में डीनो ने कहा, ‘मैंने जब इस शो को साइन किया और इस किरदार को करने को कहा तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग इसका विरोध करेंगे। पहली बात ये सीरीज एक किताब पर निर्धारित है। दूसरी बात इसमें काफी फिक्शन है। हम नहीं कह रहे हैं कि ये किसी की बायोपिक है। हम सिर्फ ड्रामा बना रहे हैं।’