बॉलिवुड ऐक्टर डिनो मोरिया ने अपनी खास दोस्त बिपाशा बसु को लेकर हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है। डिनो ने बिपाशा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ उनकी बॉन्डिंग आज भी वैसी है जैसे पहले थी। इंटरव्यू में डिनो ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु के बारे में खुलकर बात की है। डिनो अपने नए शो 'द एम्पायर' और ऐतिहासिक वेब सीरीज पर रिएक्शन दिया है। वेब सीरीज 'द एम्पायर' का हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर हुआ है।
बॉलिवुड ऐक्टर डिनो मोरिया ने अपनी खास दोस्त बिपाशा बसु को लेकर हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है। डीनो ने एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा, ‘मेरी इक्वेशन बिपाशा से फिल्म राज से लेकर गुनाह तक कभी नहीं बदली। ना ही मुझे लगता है कि कभी भी बदली। हां हम राज की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और गुनाह फिल्म के दौरान नहीं कर रहे थे। लेकिन मुझे लगता है कि हम दोनों प्रोफेशन एक्टर्स हैं और दोनों सेट पर प्रोफेशनली रहते थे। तो हमने कभी हमारे पर्सनल रिलेशन को प्रोफेशनल लाइफ पर हावी नहीं होने दिया’।
डीनो ने आगे कहा, ‘अभी भी मेरा उनके साथ वैसा ही इक्वेशन है। हम दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और दोनों दोस्त हैं। हम ज्यादा बात नहीं करते, लेकिन जब मिलते हैं तो बात जरूर करते हैं और सुंदर यादें बनाते हैं।’
बता दें कि डीनो हाल ही में वेब सीरीज द एम्पायर में नजर आए हैं। शो में डीनो ने शायबनी खान का किरदार निभाया है। डीनो के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कुछ सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में डीनो ने कहा, ‘मैंने जब इस शो को साइन किया और इस किरदार को करने को कहा तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग इसका विरोध करेंगे। पहली बात ये सीरीज एक किताब पर निर्धारित है। दूसरी बात इसमें काफी फिक्शन है। हम नहीं कह रहे हैं कि ये किसी की बायोपिक है। हम सिर्फ ड्रामा बना रहे हैं।’