अर्जुन रेड्डी फेम
विजय देवरकोंडा इस समय अपनी मच अवेटेड फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में बने हुए
हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे
अहम रोल में है। फिल्म से विजय के फर्स्ट लुक के बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर का
बेसब्री से इंतजार कर रहा थे। वहीं अब लाइगर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और विजय
देवरकोंडा के फैन्स इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। जिसकी तस्वीरें और
वीडियो इस समय इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।
साउथ में हर फिल्म की रिलीज को एक त्यौहार बना दिया जाता है। इस बार भी हैदराबाद में लॉन्चिंग के दौरान लोगों ने नाचकर और ढोल के साथ जश्न मनाया। वैसे तो यह बात कई बार साबित हो चुकी है कि साउथ में फैंस एक्टर्स को सिर्फ प्यार नहीं करते बल्कि उन्हें पूजते भी है। ऐसा ही कुछ विजय के लिए देखने को मिला है।
#Liger MASS Bolthe 🤘🤙🤙🤙
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) July 21, 2022
Next level celebrations at Sudarshan35 MM for Trailer Launch 🔥🔥🔥
▶️ https://t.co/4aSbhsIsmN@TheDeverakonda @ananyapandayy @MikeTyson @karanjohar #PuriJagannadh @Charmmeofficial @apoorvamehta18 @DharmaMovies @PuriConnects @shreyasgroup pic.twitter.com/62avlAtyHb
बता दे कि सुदर्शन सिनेमा के बाहर विजय देवरकोंडा का कटआउट लगाया गया जिसे फैन्स
ने दूध से नहलाया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब देखा जा रहा है और लोग इसे काफी
पसंद भी कर रहे हैं। लाइगर को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा
है। साउथ में कई लोग बिना शर्ट पहने बॉडी पर लाइगर का लिखवाए दिख रहे हैं।
साउथ इंडस्ट्री में विजय देवरकोंडा की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्म
अर्जुन रेड्डी के बाद से एक्टर को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है।
अर्जुन रेड्डी का हिन्दी रीमेक भी बना है जिसका नाम कबीर सिंह है। इस फिल्म शाहिद
कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया
था।
वहीं लाइगर की बात करें तो फिल्म में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और माइक टायसन लीड रोल में हैं। इनके अलावा रमैया कृष्णन का रोल
भी बहुत दमदार लग रहा है। फिल्म के प्रोड्सर्स में पुरी जगन्नाध, करण जौहर, अपूर्वा मेहता, चार्मी कौर और हीरू जौहर
का नाम शामिल है। फिल्म को पुरी जग्गनाध ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 25 अगस्त को
सिनेमाघरों में रिलीज होगी।