बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पार्टी करने का एक मौका खाली नहीं जाने देती है। वहीं पार्टी अगर गर्ल गैंग संग हो तो यह सोने पे सुहागा होगा। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपनी गर्ल गैंग संग जमकर मस्ती करती दिखाई दी है, जिसकी झलक उन्होंने खुद फैंस संग सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है।
दरअसल, हाल ही में फराह खान खान अपनी गर्ल गैंग संग पार्टी करने पहुंची। इस पार्टी का हिस्सा हुमा कुरैश, अदिति राव हैदरी और पत्रलेखा रही। इस छोटे से सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज फराह खान ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर पोस्ट की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में हुमा कुरैशी, फराह खान और अदिति राव हैदरी ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रही हैं। जबकि पत्रलेखा सफेद प्रिंटेड ऑफ शोल्डर टॉप और डेनिम में बेहद सुंदर नजर आ रही है। सब एक साथ में बड़ी सी स्माइल के साथ एक दूसरे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
हुमा कुरैशी ने रेस्टोरेंट में तोड़ी प्लेट्स
तस्वीरों के अलावा फराह खान ने अदिति और हुमा का एक बढ़ा मजेदार वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां किसी रेस्टोरेंट में प्लेट्स तोड़ती हुई दिख रही हैं। वहीं हुमा कुरैशी ने अपनी इस आउटिंग वाली सिंगल फोटो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। ब्लैक ड्रेस संग प्रिंटेड श्रग में हुमा सुपर स्टनिंग लग रही हैं।
गौरतलब है, हुमा कुरैशी आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में स्पेशल डांस नंबर करती दिखीं थी। इसके अलावा एक्ट्रेस वेब सीरिज मिठिया में भी नजर आई थी।