BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद की कोरोना से बिगड़ी हालत, बॉलीवुड सेलेब्स ने मांगी रिकवरी की दुआ

कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश पर कहर बनकर बरसी है। देश इस वक्त बड़ी ही गंभीर हालत में है। ये महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही। हर रोज़ कोरोना से संक्रमित होने वालो की संख्या तेज़ी से बढ़ती ही नज़र आ रही है। मेडिकल हेल्थ सिस्टम भी इस वक़्त कॉलेप्स हो चुके है। लोग दर- दर पेशेंट्स को लेकर भटकने पर मजबूर हो चुके है। बॉलीवुड भी इससे पीछे नहीं रहा, बॉलीवुड से जुडी कई बड़ी हस्तियां अब तक कोरोना की चपेट में आ चुकी है। इसी बीच खबर है कि जाने-माने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। 

रिपोर्ट्स की माने तो कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद राजीव को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत बहुत नाज़ुक बताई जा रही है, वो वेंटिलेटर पर हैं। राजीव हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर की कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के सीओओ बने हैं। खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले ही राजीव का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। 

इस खबर के बहार आते ही बॉलीवुड में खलबली मच गयी। हर तरफ बस टेंशन का ही माहौल बना हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे अब राजीव के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे है। आपको बता दे, अब एक और खबर सामने आई है। खबर है कि राजीव मसंद वेंटिलेटर पर नहीं हैं, हां लेकिन नाज़ुक हैं। पर आज पहले से थोड़े से बेहतर हैं। 

वहीं राजीव के लिए कई सेलेब्स ने ट्विटर पर दुआ मांगी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा, दिया मिर्जा, निमरत कौर, बिपाशा बासु, सुनील शेट्टी, राहुल देव, नील नितिन मुकेश जैसे कई स्टार्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर राजीव के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना की है। इस खबर के आने के बाद से राजीव मसंद के बारे में हर तरफ बातें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल गई है और लोग राजीव मसंद के स्वास्थ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। राजीव मसंद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।