करण जोहर का चैट शो 'कॉफी विद करण'
हर दिन सुर्खियां बटोर रहा
है। सेलेब्रिटी के इस शो में आने से जो फिल्मी गॉसिप होती है , वो जानने
में फैंस को बेहद दिलचल्पी होती है। शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और साउथ के सुपरस्टार
विजय देवरकोंडा की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। यह दोनों फिल्म 'लाइगर' में साथ
नजर आने वाले है।
अनन्या पांडे इंडस्ट्री की चुलबुली एक्ट्रेस में से एक है। उनके चुलबुलेपन और क्यूटनेस को फैंस काफी पसंद करते है। अनन्या 'कॉफी विद करण 7' के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म 'लाइगर' में उनके को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली है। इस शो के प्रोमो वीडियो में अनन्या विजय के साथ फ्लर्ट करने लगती है, लेकिन विजय के साथ फ्लर्ट करना लगता है अनन्या को भारी पड़ गया क्योंकि इसके लिए शो के होस्ट करण जोहर ने अनन्या पांडे की जमकर क्लास लगा दी।
शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजय अनन्या के साथ तेलुगु भाषा में रोमांटिक बातें कर रहे है। अनन्या भी विजय के साथ फ्लर्ट करने लगती है। विजय की बात पर अनन्या कहती हैं, 'यह बहुत सेक्सी है, इसे दोबारा बोल कर दिखाओ।' इस पर करण जोहर अनन्या को फ्लर्ट करने से मना कर देते है। करण जौहर कहते है कि विजय कह रहे हैं कि आप क्यूट हो, लेकिन उन पर लाइन मत मारो।
करण जौहर जब अनन्या को विजय के साथ फ्लर्ट करने से मना कर देते है तो करण की यह बात सुनकर अनन्या पांडे का मूड पूरी तरह से खराब हो जाता है। अनन्या करण की यह बातें सुनकर काफी नाराज होती है और अपना मुंह बना लेती है। शो का यह प्रोमो वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में अनन्या काफी क्यूट लग रही है और प्रोमो वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है।
अनन्या पांडे और और विजय देवरकोंडा वाला एपिसोड 28 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाला है। शो के इस एपिसोड की एक झलक करण जोहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में करण अनन्या और विजय से कई तरह के सवाल पूछते नजर आ रहे और यह तीनों साथ में काफी मस्ती करते भी देखे जा सकते है। इस एपिसोड के प्रोमो को तो लोग काफी पसंद कर रहे है और एपिसोड की एक छोटी सी झलक भी लोगों के सामने आ गई है। अब तो बस हर किसी को इस एपिसोड का बेस्रबी से इंतजार है।