इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सिलसिले में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पिछले कुछ वक्त से अपने परिवार संग दुबई में आराम फरमा रहे थे। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपना 55वां जन्मदिन भी दुबई में ही सेलिब्रेट किया था। इस बीच एक्टर के साथ मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी उनके साथ थे। खैर,बीते शुक्रवार को गौरी खान,अबराम,करण जौहर परिवार के साथ मुंबई वापस आ गए हैं।
गौरी खान ने शेयर की तस्वीर
हाल ही में मुंबई वापस लौटने के बाद गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है,जिसमें वो अपने छोटे बेटे अबराम के साथ बालकनी में दिखाई दे रही हैं। इस दौरान अबराम बुक रीड कर रहे हैं,उनकी सीरियसनेस देख कर तो ऐसा लग रहा है कि वे किताब में गहरी रुची दिखा रहे हैं और इसे समझने में अपनी मम्मी की हेल्प भी ले रहे हैं।
अबराम की ये क्यूट तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। अबराम खान जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं वैसे-वैसे उनकी दोस्ती भी बढ़ रही है। वैसे इस बात में कोई शक नहीं की करण जौहर के दोनों बच्चों के साथ अबराम की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। खुद करण जौहर और गौरी खान भी साथ एंजॉय करते हुए तीनों की कई सारी फोटोज शेयर कर चुके हैं।