BREAKING NEWS

PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾

Hina Khan ने बॉयफ्रेंड Rocky Jaiswal को एयरपोर्ट पर ही कर दिया किस, एक्ट्रेस की ये हरकत देख भड़के ट्रोल्स

बी-टाउन की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस कही जाने वाली हिना खान छोटे परदे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। दरअसल एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अधिकांस टूर पर निकली रहती हैं। जिसकी एक्ट्रेस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार हिना ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से अब वो जमकर ट्रोल हो रही हैं। 

दरअसल हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। हिना हाल ही में श्रीनगर से लौटी हैं और इस बारे में वह वीडियो में बात भी करती नजर आ रही हैं। 

वीडियो में वह पहले पैपराजी को बताती हैं कि श्रीनगर में मौसम काफी अच्छा है। आगे वीडियो में हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ पोज देकर निकल जाती है, लेकिन तभी अचानक एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड से बात करते करते उसे किस कर देती हैं। हिना और रॉकी के इस मोमेंट को अपने पैपराजी ने कैद कर लिया, जिसके बाद अब यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है।

बता दे की हिना खान के इस हरकत को ट्रोलर्स अब बिलकुल भी पसंद नहीं रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर अब एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- 'ये इतना चिपक क्यों रही है,काफिर है ये औरत', तो वही एक यूजर ने लिखा है की-  'ये बस नाम की मुस्लिम हैं, यही सब करना था तो उमराह करने क्यों गई थी।'वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया की- 'उमराह किया था न इन्होने तो,क्या हुआ? उमराह कर के फिर से गुमराह हो गयी। 

बता दे की अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातर एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही हिना खान उमराह पर गई थीं। तब एक्ट्रेस ने वहां से तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर भी वह खूब ट्रोल हुई थीं।