बॉलीवुड एक्टर सैफ
अली खान एक बिंदास पिता हैं। वह अपने बच्चों के साथ समय बिताने का एक भी मौका नहीं
छोड़ते हैं। सैफ और अमृता सिंह के तलाक के बाद से ही दोनों बच्चे अपनी मां के साथ
रहते है। अक्सर ही एक्टर को उनके बच्चों के साथ मस्ती करते देखा जाता है। हाल ही
में सैफ अपने अपनी बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के साथ लंच करने पहुंचे। जिसका वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इनका यह वीडियो एक पैपराजो अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो
में सारा, इब्राहिम और सैफ बांद्रा
रेस्टौ बास्टियन से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। तीनों के लुक की बात करें तो सैफ ने
लाल रंग का कुर्ता-पायजामा के साथ कूल सनग्लासेस और मास्क पहने देखा गया।
तो वहीं सारा पीच और व्हाइट स्ट्राइप वाले स्ट्रैपी को-ऑर्ड सेट पहन रखा था।
एक्ट्रेस अपने नो मेकअप लुक में काफी ज्यादा प्यारी लग रही है। दूसरी ओर, डेनिम जींस के साथ सफेद शर्ट में इब्राहिम ने कैजुअल लुक कैरी किया।
वीडियो में रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए सैफ अपने दोनों बच्चों से बात करते हुए दिख रहे है वहीं वीडियो में एक जगह देखा जा सकता है कि सैफ जैसे ही अपनी कार की तरफ जाते है वैसे ही इब्राहिम अपने अब्बा का हाथ पकड़ लेते है। हालांकि थोड़ी देर बाद ही सैफ इब्राहिम की बात सुनकर अपनी कार में बैठ जाते है।
इस वीडियो पर फैंस काफी मजेदार कॉमेंट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में
पूछा, ‘अमृता सिंह कहां हैं?’ एक अन्य ने कहा, ‘अच्छे दिखने वाले पिता अच्छे दिखने वाले बच्चे,’ जबकि एक ने सैफ के जाने
से पहले इब्राहिम के हावभाव की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पापा मत जाओ। सैफ।‘
बता दें कि सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी। इस कपल के दो बच्चें
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। हालांकि, साल 2004 में उनका तलाक हो गया। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने एक्ट्रेस
करीना कपूर से शादी की और उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।