BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾

फिल्म 'Liger' के इवेंट में घर की चप्पल पहन कर आए विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह ने कुछ यूं उड़ाया एक्टर का मजाक

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में बने हुए है । कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉच इंवेंट में जहां एक तरफ अनन्या के लुक की तारीफ हुई, वहीं दूसरी तरफ विजय के सिंपल लुक ने पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली।

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर हैदराबाद और मुंबई में रिलीज किया गया है। इस दौरान मुंबई के इवेंट में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे हुए थे । इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस इंवेंट में शिरकत करके इंवेंट में जान डाल दी। इस इंवेंट के लिए अनन्या ने ब्लैक कलर का रिवींलिंग ड्रेस कैरी किया हुआ था, जिसमें वह काफी हॉट लग रही थी , वहीं दूसरी तरफ रणवीर हमेशा की तरह अपने अतरंगी आउटफिट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे, लेकिन इन सबके बीच जिस एक शक्स के लुक के चर्चे पूरे इंवेंट के दौरान बने रहे, वो थे विजय देवरकोंडा।

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई में फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉच इंवेंट का है , जिसमें विजय ब्लैक टी शर्ट, कार्गो पैंट पहने काफी कैजूअल लुक में नजर आ रहे,लेकिन पैरों में विजय ने सफेद चप्पल पहन रखी है। विजय के इंवेंट में चप्पल पहन कर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और रणवीर सिंह स्टेज पर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे है।

 फिल्म के ट्रेलर लॉच इंवेंट पर इस तरह से विजय का चप्पल पहन कर आने का एक्टर रणवीर सिंह मजाक बनाते हुए नजर आए। वीडियो में रणवीर कहते है कि भाई का स्टाइल देखकर ऐसा लग रहा है ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं इनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी विजय के इस सिंपल लुक को काफी पसंद कर रहे है।



इंवेंट पर इस तरह से विजय का चप्पल पहन कर आने पर रणवीर सिंह ने भले ही उनका मजाक बनाया हो ,लेकिन विजय के फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, विजय सिम्पलिसिटी एंड बेस्ट’ , तो वहीं एक यूजर ने लिखा , विजय ने चप्पल पहने है और उनका ड्रेसिंग काफी सिंपल है , बल्कि मैंने कभी किसी बॉलीवुड स्टार को स्टेज पर चप्पल पहने नहीं देखा। अब विजय के चप्पल पहनकर इंवेंट में आने की भले ही चर्चा हो रही हो, लेकिन लोगों के कमेंट को देखककर तो साफ लग रहा है कि लोगों को उनका यह सादगी भरा अंदाज काफी पसंद आया है।