सबकी पसंदीदा शहनाज गिल अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। फैंस शहनाज़ से इतना प्यार करते है कि वो उनके लिए किसी से भी भिड़ने तक को तैयार रहते है। लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली ये शहनाज गिल अब लॉकअप का हिस्सा बन सकती है। घबराइए मत ये वो लॉकअप नहीं है जिसमे किसी मुजरिम को रखा जाता है। दरअसल हम तो कंगना रनौत के अत्याचारी जेल की बात कर रहे है।
इस वक़्त कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप ने खूब धमाल मचा रखी है। अब खबर आ रही है कि इसमें और भी स्पाइस एड करने बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी शामिल होने वाली हैं। शहनाज को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि वो जेल में कैदी बनकर नहीं बल्कि जेलर बनकर सामने आने वाली हैं।
जी हां, लॉकअप में बहुत जल्द शहनाज गिल जेलर बनकर एंट्री करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज गिल एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉकअप' में जेलर के रूप में एंट्री करेंगी।
खैर, शहनाज गिल से पहले, लॉकअप के मेकर्स ने करण कुंद्रा को जेलर के रूप में दिखाया और तब से दर्शकों को शो का ये पार्ट काफी पसंद आया। मेकर्स ने नोटिस किया है कि जब भी शो में करण को दिखाया जाता है तो रेटिंग बढ़ जाती है।
अब उम्मीद है कि शहनाज के आने से शो की रेटिंग में उछाल आएगा। बता दें कि लॉक अप शुरू होने से पहले खबर आई थी कि शहनाज इस शो में कैदी बनकर आएंगी। पर ऐसा हुआ नहीं शहनाज तो नहीं आईं पर इस रियलिटी शो में हर हफ्ते काफी बवाल जरूर देखने को मिलता है।