टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अब अपने काम से कम और कंट्रोवर्सी से ज़्यादा पहचाना जाता है। इस शो में काम कर चुके कई कलाकार अबतक इस शो के मेकर्स के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा चुके हैं। वहीं, 'रोशन भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी समेत 3 लोगों के खिलाफ सेक्शुल हरासमेंट के आरोप लगाए थे।
ये मामला पिछले कुछ दिनों से काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में अब इस केस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब जेनिफर ने रिवील किया है कि पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है। आपको बता दें, जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ सेक्शुल हरासमेंट के अरोप लगाए थे।
वहीं, अब एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है। जिसके बाद अब मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि हाल ही में पवई पुलिस ने उन्हें बुलाया और उनका बयान दर्ज किया।
जेनिफर ने कहा, 'मैं मुंबई वापस आ चुकी हूं और पवई पुलिस ने मुझे बुलाया था। मैं बीते दिन पुलिस स्टेशन गई थी और अपना बयान दर्ज करवाया है। मैं वहां दोपहर करीब 12 बजे पहुंची थी और शाम को सवा 6 के करीब निकली हूं। मैंने अपनी पूरी बात पुलिस को बताई है। मैं वहां करीब 6 घंटे थी और अब कानून को अपना काम करना है। मुझे कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो मुझे फिर से बुलाया जाएगा।'
बता दें जेनिफर ने ये भी कहा है, 'मैं ये सब पैसों के लालच के लिए नहीं कर रही, बल्कि सच और जीत के लिए कर रही हूँ। उन्हें ये स्वीकार करना पड़ेगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया है।' इसके अलावा कुछ अफवाहों पर जेनिफर ने कहा, 'कुछ बातें ऐसी सुनने को मिल रही हैं कि असित ने मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बनाया है, ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने सिर्फ बातों के जरिए मेरा उत्पीड़न किया है।'