रियलिटी शोज कि दुनिया में कई डूबते हुए सितारों कि नैया पार लगी है। बॉक्स ऑफिस पर मुँह कि खाने वाले कुछ स्टार्स का कभी ऐसा भी दौर था जब बड़े परदे पर वह कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे तब छोटे परदे ने उन्हें सहारा दिया और उनके करियर को नयी एक स्टार्ट दी।
कई ऐसे रियलिटी शोज है जहां बड़े परदे के स्टार्स कोई शो के जजस तो कुछ उनके होस्ट के रूप लोगो को खूब एंटरटेन कर रहे है। माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, परिणीति चोपड़ा कुछ नाम है जो रियलिटी शोज के जजस के तौर पर काम करते हुए हमें नज़र आ रहे है। वही सलमान खान , अमिताभ बच्चन अपने अपने शो में होस्ट है।
इसी लिस्ट में नया नाम जुड़ा कंगना रनौत का। कंगना का नया शो "लॉक उप " इन दिनों काफी सुर्खिया भी बटोर रहा है। शो के शुरुआत से ही लोगो ने इसे बिगबॉस की सस्ती कॉपी कह कर काफी ट्रोल भी किया था। शो में आय कंटेस्टेंट्स की निजी ज़िन्दगी से जुड़े हुए खुलासो के बाद ये शो और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गया था।
लेकिन इस बार शो को सुर्ख़ियों में लाने का काम किया है , शो की होस्ट और बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए खुद की तारीफ की और कहा की बहुत ही कम एक्टर्स है जो सफल होस्ट बन पाते है।
कंगना ने अपनी स्टोरी में शाहरुख़ खान , अक्षय कुमार , और प्रियंका चोपड़ा को असफल होस्ट बताया और साथ ही सलमान खान और अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए उन्हें सफल होस्ट बताया।
कंगना ने अपने इंटाग्राम स्टोरी पर लिखा " कई अभिनेता है जिन्होंने फिल्मो में सफल होने के बाद रियलिटी शो को होस्ट करने की कोशिश की हालाँकि वह इसमें बुरी तरह फ़ैल हो गए। वह सफल अभिनेता तो बन सके लेकिन होस्ट नहीं। अक्षय कुमार , शाहरुख़ खान , प्रियंका चोपड़ा और रणबीर सिंह का फिल्मी करियर तो काफी शानदार है लेकिन एक होस्ट के तौर पर वह फ़ैल हुए है। सिर्फ सलमान खान जी और अमिताभ बच्चन जी के बाद अब कंगना रनोट जी को ही ये सुभाग्य मिला है। इस लीग में आ कर ख़ुशी महसूस हो रही है। "
अपनी तारीफ करना और खुद को दुसरो से ऊपर रखना तो कंगना की हमेशा की ही आदत है। लेकिन शो के सफल होने के लिए पूरा क्रेडिट खुद को देना कितना सही है ये तो शो को पसंद कर रही जनता ही बता सकती है।