बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है। इसी
बीच के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है।
खबरों के मुताबिक
कंगना रनौत अपनी नेक्स्ट फिल्म साइन कर ली है। जिसमें वो मशहूर अदाकारा और बंगाली थिएटर आर्टिस्ट बिनोदिनी दासी उर्फ नटी
बिनोदिनी के किरदार में नजर आएंगी। इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने
आ रहा था। मगर यह दमदार रोल बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की झोली में जा गिरा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने जमाने की फेमस अभिनेत्री और बंगाली थिएटर आर्टिस्ट बिनोदिनी दासी उर्फ नटी बिनोदिनी पर बायोपिक बनने जा रही हैं। 'परीणिता' और 'मर्दानी' जैसी फिल्मों का
निर्देशन कर चुके प्रदीप सरकार बिनोदिनी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं। वहीं, इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रकाश कपाड़िया लिखने
जा रहे हैं, जिन्होंने 'देवदास' और 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' जैसी सुपरहिट
फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है।
खास बात ये है कि कंगना रनौत अब तक के अपने फिल्मी सफर में रियल लाइफ पर बेस्ड
ये चौथी फिल्म करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने "मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ
झांसी" में रानी लक्ष्मीबाई और "थलाइवी" में पूर्व एक्ट्रेस और
सीएम जे जयललिता का किरदार अदा किया था। वहीं अब वह अपनी आगामी फिल्म में पूर्व
पीएम इंदिरा गांधी बनी नजर आएंगी। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिनोदिनी
दासी उर्फ नटी बिनोदिनी की फोटो साझा की है।
बता दें कि बिनोदिनी दासी ना सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि बंगाली रंग-मंच का भी
बड़ा नाम थीं। महज 12 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली बिनोदिनी
ने अपने करियर में कई चैलेंजिंग रोल निभाए थे। उनकी सबसे खास बात यही थी कि वो
अपने किरदारों में प्रयोग करने में माहिर थीं। रंगमंच पर चैतन्य महाप्रभु का
चरित्र निभाकर बिनोदिनी दुनिया भर में मशहूर हो गईं थीं। इस किरदार ने उन्हें
अभिनय की दुनिया में नई ऊचांइयों तक पहुंचाया था। हालांकि उन्होंने 24 साल की उम्र
में रिटायरमेंट ले लिया था।