शो के बंद होने पर भी कपिल को ये सफाई देनी पड़ी थी की अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें समय की जरुरत है इसलिए वो कुछ समय के लिए अपना शो ऑफ एयर करवा रहे है।

अभी कुछ दिन पहले कपिल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ और लोगों को ये काफी पसंद भी आया। कपिल ने लोगों की प्रतिक्रिया देखते हुए अपनी फिल्म का प्रचार और तेज़ कर दिया है। कुछ दिन पहले कपिल अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के सेट पर भी पहुंचे जहाँ पर कपिल और उनके साथियों ने खूब मस्ती की।

जानकारी के अनुसार अचानक तबियत खराब हो जाने की वजह से उन्हें शूटिंग कैसिंल करनी पड़ी। बताया गया है कपिल शर्मा ने 13 नवम्बर को ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शे पर शूट करने वाले थे। शो में लोग कपिल का इंतजार करते रहे लेकिन कपिल नहीं आए।
जब वो नहीं आए तो एक्टर्स बिना कपिल के ही अपना एक्ट करना शुरू कर दिया। बाद में इस बात की जानकारी दी गई कि कपिल की तबियत खराब हो जाने की वजह से कपिल नहीं आ सके। अब उम्मीद की जा रही है की अगले सप्ताह आने वाले एपिसोड में कपिल फिरंगी का प्रमोशन करते दिख सकते है।