BREAKING NEWS

लखनऊ : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग ◾कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए बजरंग सेना के कार्यकर्ता, दिग्विजय सिंह बोले- "मैं बजरंग सेना के बारे में नहीं जानता"◾चलन में आए 2,000 रुपये के आधे नोट सिस्टम में वापस आए - आरबीआई गवर्नर◾ कोल्हापुर हिंसा में औरंगजेब का पुतला जलाने के आरोप में MNS नेता समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज◾मोदी सरकार ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का किया उपयोग -अमित शाह ◾कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया साफ संकेत, इस साल स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में होगा संशोधित ◾DRDO ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च◾CM चंद्रशेखर राव क्यो नहीं होंगे विपक्ष दलों की बैठक में शामिल, तेजस्वी यादव ने बताई वजह◾लखनऊ : 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, 'आरोपी गिरफ्तार'◾NCP प्रमुख शरद पवार 23 जून को पटना में विपक्ष दलों की बैठक में होंगे शामिल◾खत्म हुआ इंतजार, आईएमडी ने कहा केरल पहुंचा मानसून◾Delhi News: केजरीवाल के भाषण के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर CM ने लोगों से कहा-'बाद में कर लेना'◾खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी से किसान होंगे सशक्त - यूपी सीएम योगी◾महात्मा गांधी जयंती पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 करोड़ पौधे लगाने का किया ऐलान◾लिव-इन पार्टनर की हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में पकाया, शरीर के कुछ हिस्सों को आवारा कुत्तों को खिलाएं, आरोपी गिरफ्तार◾Delhi Politics: विश्वविद्यालय कैंपस को लेकर एलजी-CM केजरीवाल में विवाद, दोनों ने एक साथ किया उद्घाटन ◾AAP नेता राघव चड्ढा को कोर्ट से बड़ी राहत, सरकारी बंगले का आवंटन रद्द होने पर लगी रोक◾Sanjeev Jeeva Murder Case: कोर्ट रूम शूटआउट में घायल बच्ची को देखने अस्पताल पहुंचे CM योगी ◾राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाना राष्ट्रीय हित में नहीं - विदेश मंत्री एस जयशंकर ◾Liquor policy case: ED ने राघव मगुन्टा को अंतरिम जमानत देने के HC के फैसले को SC में दी चुनौती◾

नशे की हालत में Karan Johar और Alia Bhatt ने Vicky Kaushal को किया था फोन, फोन उठाते ही कह डाली थी ये बात

करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 7के कारण खूब लाइमलाइट बटोर रहे है। शो का हर एक एपिसोड दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है। सेलेब्स के पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से जानने के लिए इस शो के फैंस नए नए एपिसोड का बेस्रबी से इंतजार करते रहते है। शो के अपकमिंग एपिसोड में बी टाउम के दो हैडसम मुंडे सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल नजर आने वाले है। इस एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है। प्रोमो तो काफी मजेदार लग रहा है। इसी एपिसोड के दौरान करण जौहर ने एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।

'कॉफी विद करण 7 के हर एक एपिसोड में फिल्मी सितारों और करण जोहर के बीच कई सारी दिलचस्प बातें होती रहती है। इसी तरह शो के आने वाले एपिसोड में करण जोहर ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया जो शायद ही पहले किसी को पता होगा। करण जौहर ने बताया कि एक दिन उन्होंने और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने नशे की हालत में विक्की कौशल को कॉल कर दिया था। दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने यह कॉल भी तब की जिस दिन विक्की कौशल की शादी थी।

करण जौहर ने कहा कि एक दिन वो और आलिया दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान दोनों ने वाइन पी ली और फिर सोचने लगे कि किसे कॉल किया जाए। इसके बाद करण जौहर और आलिया भट्ट ने विक्की कौशल को कॉल कर दिया। करण आगे कहते है कि मजेदार बात तो यह है कि उन दोनों ने विक्की कौशल को कॉल ठीक उनकी शादी से पहले किया था। करण ने भी बताया कि उन दोनों ने विक्की को कॉल करके क्या बोला। करण औऱ आलिया ने विक्की को कॉल लगाने के बाद चिल्ला कर कहा, 'हम तुम्हारे लिए बेहद खुश हैं।'

करण जोहर ने यह भी बताया कि आखिर नशे की हालत में उन दोनों ने विक्की कौशल को कॉल क्यो लगाया था। करण इस बात का खुलासा करते हुए कहते है कि वो और आलिया कैटरीना को काफी पसंद करते हैं। वो दोनों उसके लिए बहुत इमोशनल थे, इसलिए वाइन पीकर शादी से ठीक पहले कैटरीना के होने वाले पति विक्की कौशल को कॉल कर दिया था।

शो के इस एपिसोड में इस राज के साथ साथ और भी कई सारे राज खुलने वाले है। शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिलेशनशिप पर भी बातें होने वाली है। यह एपिसोड 18 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है।