करण जौहर बॉलीवुड के मशहूर और जाने माने डॉयरेक्टर और प्रोडयूसर है। कऱण जौहर कुछ समय पहले तक अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए थे। अपने चैट शो में आए तमाम सितारों और जाने माने सेलेब्स के साथ करण जौहर कई सारे शॉकिंग और धमाकेदार खुलासे करते रहते है। इसी बीच अब सबको चौंकाते हुए करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को छोड़ने का फैसला ले लिया है, हालांकि कई यूजर्स उनके इस फैसले का काफी मजाक बना रहे है।
करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते है। अक्सर करण जौहर को लेकर कई सारे शॉकिंग खुलासे तो होते ही रहते है, लेकिन अब करण जौहर ने ट्विटर को छोड़ने का फैसला लेते हुए सबको चौंका दिया है। करण यूं तो सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई कई चीजों को अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते है, लेकिन इस तरह से उनका ट्विटर को छोड़ना उनके फैंस को काफी हैरान कर गया है।
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए ट्विटर छोड़ने की जानकारी लोगों से शेयर की है। अपने आखिरी ट्वीट में करण लिखते है,’ लाईफ में पॉजिटिव एनर्जी के लिए एक और कदम बढ़ा रहा हूं। गुडबाय ट्विटर!’ अब भले ही करण ने ट्विटर को अलविदा कहा हो, लेकिन उनका ये फैसला उनके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और हर कोई यहीं जानना चाहते है कि आखिर करण ने फैसला लिया क्यों, तो वहीं कुछ लोगों को उनके फैसले से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है।
करण जौहर के इस फैसले के बाद अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स तो उनके इस फैसले से हैरान है, लेकिन उनमें से कुछ यूजर्स ऐसे भी है जिन्हें करण जौहर के इस फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक भी बनाया जा रहा है। कई यूजर्स ने ऐसे ऐसे मीम्स बनाने शुरू कर दिए है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।
करण जौहर ने भले ही ट्विटर छोड़ा दिया हो लेकिन बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो अभी भी एक्टिव है और अपने फिल्मों के साथ साथ अपनी पसर्नल लाइफ से जुड़ी हुई कई सारी जानकारियां फैंस के साथ शेयर करते रहेंगे। करण जौहर का हाल ही में 'कॉफी विद करण सीजन 7' खत्म हुआ है, जिसके आखिरी एपिसोड में करण जौहर अपनी मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए काफी इमोश्नल हो गए थे।