बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन को लेकर एक इस वक़्त एक खबर सामने आ रही है। हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ था कि 'लस्ट स्टोरीज' के लिए कियारा आडवाणी ने पहले कृति सैनन को चुना गया था। लेकिन एक्ट्रेस ने करण जौहर का या ऑफर ठुकरा दिया। एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया इस वजह का भी खुलासा हो गया है।
दरअसल, करण जौहर के चैट शो के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि कई तरह के किरदार हैं, जिनको ना करने के लिए उनके परिवार फैसला लेता है। एक्ट्रेस की मानें तो, वो अपने किरदार को चुनने से पहले परिवार से राय जरूर लेती हैं और उसके बाद वो इस पर सोचती हैं। इसी की वजह से उन्होने खुलासा किया कि लस्ट स्टोरीज में करण जौहर के ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था और क्योकि उनकी मां नहीं चाहती थी कि कृति 'लस्ट स्टोरीज' में काम करे।
वही अब एक इंटरव्यू में कृति सैनन की मां गीता सैनन ने खुलासा किया कि उन्होंने कृति को 'लस्ट स्टोरीज़' में काम करने से मना क्यों किया था? उन्होंने कहा, "मेरा मानना था कि हम उसे अपने करियर की शुरुआत में इस तरह के सीन करते हुए देखने में सहज नहीं होंगे। ये सीरीज सिर्फ ऑर्गेज्म के बारे में है।"
वही खुद करण जौहर ने इस पर ज़िक्र करते हुए कहा था कि 'मैंने ये रोल कृति सेनन को ऑफर किया था और उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी है। मैंने सोचा था, कि हर किसी की मां लाइन में खड़ी होंगी और अपनी बेटियों को परमिस्शन नहीं देंगी। ये सच में एक बहुत ही पावरफुल कहानी है। ये एक महिला के सुख के अधिकार के बारे में है।'
आपको बता दे, अब इसे लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि करण कृति को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है।